10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक के भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पूरी पार्टी में मचा हडक़ंप

एक महिला ने अलवर के कठूमर से भाजपा विधायक मंगलाराम कोली के भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Feb 28, 2018

Women submit rape FIR against bjp mla's brother

अलवर शहर निवासी एक महिला ने कठूमर विधायक के छोटे भाई नंद किशोर कोली सहित दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का इस्तगासे के माध्यम से महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला थाने की उपनिरीक्षक सुशीला मीणा के अनुसार महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति एक टेलर की दुकान पर सिलाई का काम करता है। आरोप है कि नंदकिशोर और टेलर अच्छे मित्र हैं। जो उसे घर से निकालने एवं मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए वे उसके पति को रोज शराब पिलाते हैं और उससे मारपीट के लिए उकसाते हैं।

महिला ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि टेलर व नंदकिशोर उससे अश्लील हरकत करते थे। गत 10 दिसम्बर को रात करीब दस बजे उसके घर का किसी ने दरवाजा खटखटाया। पति के आने की बात समझ जैसे ही उसने दरवाजा खोला, टेलर ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और नंदकिशोर ने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर घर में सो रही बच्चियां जाग गई, जिन्हें देख आरोपित धमकी देकर चले गए। जब उसने अपने पति को सारी बात बताई तो वह भी उसे पीटने लगा। महिला का आरोप है कि उसका पति भी इन लोगों से मिला हुआ है।

पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर उसके पति दामोदर सहित टेलर बब्बू व बुध विहार निवासी नंदकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नंदकिशोर कठूमर विधायक मंगलराम कोली का छोटा भाई है। भाजपा विधायक मंगलाराम कोली ने अपने भाई के खिलाफ हुई एफआईआर को आधारहीन बताते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

विधायक ने रखा यह पक्ष

यह सही है कि नंदकिशोर मेरा छोटा भाई है। उसके खिलाफ मामले की जानकारी मिली है। सच्चाई ये है कि यह मामला झूठा है। हकीकत में ये पति-पत्नी की लड़ाई है।
मंगलाराम कोली, विधायक कठूमर