
अलवर शहर निवासी एक महिला ने कठूमर विधायक के छोटे भाई नंद किशोर कोली सहित दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का इस्तगासे के माध्यम से महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला थाने की उपनिरीक्षक सुशीला मीणा के अनुसार महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति एक टेलर की दुकान पर सिलाई का काम करता है। आरोप है कि नंदकिशोर और टेलर अच्छे मित्र हैं। जो उसे घर से निकालने एवं मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए वे उसके पति को रोज शराब पिलाते हैं और उससे मारपीट के लिए उकसाते हैं।
महिला ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि टेलर व नंदकिशोर उससे अश्लील हरकत करते थे। गत 10 दिसम्बर को रात करीब दस बजे उसके घर का किसी ने दरवाजा खटखटाया। पति के आने की बात समझ जैसे ही उसने दरवाजा खोला, टेलर ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और नंदकिशोर ने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर घर में सो रही बच्चियां जाग गई, जिन्हें देख आरोपित धमकी देकर चले गए। जब उसने अपने पति को सारी बात बताई तो वह भी उसे पीटने लगा। महिला का आरोप है कि उसका पति भी इन लोगों से मिला हुआ है।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर उसके पति दामोदर सहित टेलर बब्बू व बुध विहार निवासी नंदकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नंदकिशोर कठूमर विधायक मंगलराम कोली का छोटा भाई है। भाजपा विधायक मंगलाराम कोली ने अपने भाई के खिलाफ हुई एफआईआर को आधारहीन बताते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
विधायक ने रखा यह पक्ष
यह सही है कि नंदकिशोर मेरा छोटा भाई है। उसके खिलाफ मामले की जानकारी मिली है। सच्चाई ये है कि यह मामला झूठा है। हकीकत में ये पति-पत्नी की लड़ाई है।
मंगलाराम कोली, विधायक कठूमर
Published on:
28 Feb 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
