अलवर. जिले के सकट कस्बे में रविवार को चौथ माता का दो दिवसीय वार्षिक मेले का आगाज ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर थाई वाले हनुमान मंदिर से ध्वज पूजन व आरती के बाद बैण्ड बाजे के साथ ध्वजयात्रा निकाली गई। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कस्बे के चौथ माता मंदिर पहुंची।
ध्वजयात्रा में श्रद्धालु हाथों में ध्वजपताका लिए नाचते-गाते चल रहे थे। सरपंच मालती देवी सैनी ने बताया कि महिलाओं ने चौथ माता का पूजन कर अपने सुहाग की दीर्घायु कामना की। मेले के अवसर पर मंदिर विराजित चौथ माता, संतोषी माता, हनुमान जी, शिवजी व भैरू बाबा की प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया गया। दर्शन के लिए दौसा, बांदीकुई, अलवर, जयपुर, राजगढ़, महुआ, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब सहित अनय जगहों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। वहीं नवविवाहित जोड़ों ने माता के दरबार में पहुंचकर जात लगाई। विभिन्न संगठनों व समाज की ओर से निकाली गई ध्वजयात्राएं भी यहां पहुंची । इसके अलावा मेला स्थल पर विभिन्न तरह की दुकानें सजी थी । गर्मी से राहत के लिए जगह-जगह ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई है। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि मेले के दूसरे दिन सोमवार को भर मेला व कुश्ती दंगल होगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा, मोती लाल मीणा, उप सरपंच पवन विजय, ललित मीणा, उमा शंकर मेहरवाल, राजेंद्र मीणा, राधेश्याम सैनी, कल्याण सहाय सैनी, राधे श्याम बाबूजी, मोती गुर्जर, रामनिवास मीणा, रामकिशन मीणा, छोटेलाल, गोपाल पारीक, निरंजन जैमन, सुशील पागवाल आदि मौजूद थे।