23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

वर्ल्ड साइकिल डे पर युवाओं ने दिखाए साइकिल स्टंट, देखकर रह जाएंगे दंग- देखे वीडियो

अलवर. वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर शनिवार को शहर के साइकिल क्लबों की ओेर से मत्स्य रंडोनियर एवम डिकथलोन स्पोर्ट्स के तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नंगली सर्किल से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सिटी पैलस पहुंची।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jun 03, 2023

जिसमें युवाओं और बच्चों ने साइकिल चलाकर शहर वासियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया है। साइकिल क्लब के समापन पर युवाओं ने हैरत अंगेज साइकिल् स्टंट दिखाकर लोगों को हैरत में डाल दिया। साइकिल स्टंट करने वाले आकाश, वेदांश और गौरव ने साइकिल स्टंट दिखाकर खूब तालियां बटोरी

मत्स्य रंडोनियर के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि यदि लोग सप्ताह में एक या दो दिन भी साइकिल चलाए तो इससे शहर में पॉल्यूशन कम होगा। पर्यावरण साफ रहेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे और मोटर गाडियों की भीड़भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है, यदि साइकिल चलाने से पैसे की भी बचत होगी।