मालाखेड़ा उपखंड के हल्दीना में रामदेवजी महाराज का मेला विधिवत रूप से महाआरती में पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया। मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ जिसमें पहलवानों ने दांवपेज दिखाए।
प्राचीन पौराणिक मंदिर में बाबा रामदेव की पुरातन काल की मूर्ति स्थापित है, जहां सुगना बाई लच्छा बाई और उनके सेवक की मूर्ति भी है । मेला कमेटी की ओर से यह तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान रविवार को कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जोरआजमाइश की। कुश्ती दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रात्रि को भजन जकड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामनिवास चौधरी ने किया। इस मौके पर सरपंच सुनील कुमार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।