13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिशु चिकित्सालय में एक्स-रे की सुविधा शुरू

आमजन के लिए एक अच्छी खबर है। राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एक्स-रे सुविधा शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को करीब 10 बच्चों के एक्स-रे किए गए। हालांकि शिशु अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले शिशुओं को पहले भी एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन इसके लिए उन्हें जनाना अस्पताल जाना पड़ता था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 01, 2023

शिशु चिकित्सालय में एक्स-रे की सुविधा शुरू

शिशु चिकित्सालय में एक्स-रे की सुविधा शुरू


अलवर. आमजन के लिए एक अच्छी खबर है। राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एक्स-रे सुविधा शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को करीब 10 बच्चों के एक्स-रे किए गए। हालांकि शिशु अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले शिशुओं को पहले भी एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन इसके लिए उन्हें जनाना अस्पताल जाना पड़ता था। वहीं अब यह सुविधा शिशु अस्पताल के अंदर ही शुरू होने से शिशुओं व उनके परिजनों को काफी लाभ मिलेगा।
मौसम में परिर्वतन के साथ ही बीमारियों का प्रकोप बढऩे से अस्पताल की ओपीडी में इजाफा हुआ है। इससे गीतानंद शिशु चिकित्सालय में इन दिनों जुकाम-खांसी, बुखार व करेड़े से पीडि़त बच्चे बड़ी संख्या में उपचार के लिए आ रहे हैं। इनमें से निमोनिया, सीने में दर्द, पुरानी खांसी व फेफड़ों में पानी भरना आदि बीमारियों से पीडि़त आईपीडी व ओपोडी के रोगियों को चिकित्सक प्रतिदिन एक्स-रे कराने का परामर्श दे रहे हैं। ऐसे में शिशु चिकित्सालय में ही एक्स-रे की सुविधा संचालित होने का काफी फायदा मिल सकेगा।
70 बच्चों के प्रतिदिन एक्स-रे होंगे : शिशु चिकित्सालय की एक्स-रे लैब पहले दिन किसी कारणवश कुछ देरी से खुल सकी। इस दौरान करीब 10 बच्चों को लाभान्वित किया गया। जानकारों के अनुसार शिशु चिकित्सालय की लैब में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक करीब 70 से 80 बच्चों के एक्स-रे कराए जा सकेंगे। इसके बाद इमरजेंसी कॉल पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बच्चों को मिलेगा फायदा
शिशु चिकित्सालय में मंगलवार से एक्स-रे की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा शिशु चिकित्सालय के अंदर ही शुरू होने से बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी फायदा मिल सकेगा।
-डॉ. श्रीराम कड़वासरा, विभागाध्यक्ष, रेडियोलॉजी विभाग, सामान्य चिकित्सालय