वन विभाग की 20 एयर भूमि से अतिक्रमण हटाया
अलवर. राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीघोता के डाबली का बास में सडक़ के किनारे वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए पुख्ता भवन व पत्थरों की दीवार को वन विभाग के दल ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।
कुण्डला नाका के इंचार्ज फौजी चौहल ङ्क्षसह ने बताया कि बीघोता के ग्रामीणों ने अलवर के उप वन संरक्षक सहित अनेक अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित कर बताया था कि ढाणी राणा वाला के पास प्लांटेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बनाना शुरू कर दिया। वन विभाग की जमीन में हल चलाकर खेती करने के लिए जमीन निकाल रहे हैं। यही हालात पूरे बीघोता में हैं। वन अधिकारी दीपक मीना के नेतृत्व में कुण्डला नाका के इंचार्ज आरएसी व होमगार्ड का जाप्ता जेसीबी के साथ पहुंच वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त कराए।