24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आप अपना कन्फर्म टिकट कर सकेंगे ट्रांसफर, आपकी जगह और कोई भी कर सकता है यात्रा

रेलवे की ओर से एक नई सुविधा दी जा रही है, अब आप अपना कन्फर्म टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 19, 2018

YOU CAN TRANSFER YOUR RAILWAY TICKET TO RELATIVE

अलवर. यदि आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है और किसी कारण आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपना टिकट किसी और यात्री को स्थानांतरित कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने नई गाइडलाइन तैयार की है। यह सुविधा कुछ शर्तों के साथ देश के प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी। स्टेशन पर कार्यरत मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर को अधिकार होगा कि वह एक यात्री की तरफ से दूसरे यात्री को दिए गए टिकट पर उसका नाम और बर्थ दे सके। अलवर जंक्शन पर भी यह सुविधा मिल सकेगी।

ए श्रेणी के अलवर जंक्शन से रेलवे को जयपुर मण्डल में जयपुर जंक्शन के बाद सबसे अधिक आय होती है। अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां से 30 हजार से अधिक यात्री विभिन्न रूटों की ट्रेनों में प्रतिदिन सफर करते हैं। रेलवे के आरक्षण केंद्र से प्रतिदिन 500 के आसपास आरक्षण टिकट बुक होते हैं, जबकि करीब 800 से अधिक टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं। इस हिसाब से अलवर में यात्रियों को आए दिन टिकट स्थानांतरित करने की आवश्यकताएं होती है। इसलिए रेलवे ने अलवर, जयपुर व रेवाड़ी सहित प्रमुख जंक्शन पर यह सुविधा उपलब्ध कराई है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

यह है गाइड लाइन

-व्यक्ति अपना कन्फर्म टिकट परिवार के अन्य सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन, पति, पत्नी और बच्चों को ट्रांसफर कर सकेगा। इसके लिए उसे ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले लिखित में आवेदन करना होगा।
-कोई यात्री किसी मैरिज पार्टी का हिस्सा है, तो वह अपना टिकट समूह प्रमुख के नाम कर सकता है।
-सरकारी कर्मचारी अपना कन्फर्म टिकट ट्रांसफर करना चाहता है तो उसे भी ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा।

चल रही है सेवा

यह सुविधा पहले से यात्रियों को मिल रही है। रेलवे की तरफ से इसे फिर से लांच किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को इस सेवा के बारे में पता चल सके व वो इसका लाभ ले सकें।
-तरुण जैन, जन सम्पर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर