
Rajasthan Roadways News
Rajasthan Roadways News: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में नई बसों के शामिल होने का सपना दूर की कौड़ी बना हुआ है। रोडवेज प्रशासन की ओर से 590 नई बसों की खरीद के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में अभी फिलहाल यात्रियों को पुरानी और खटारा बसों में ही सफर करना पड़ेगा।
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में करीब 3800 बसें हैं। ये सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसें हैं। इनमें बीएस-6 मॉडल की एक भी बस नहीं है। वहीं, इनमें सैकड़ों बसें ऐसी हैं, जो कि अपने निर्धारित 10 लाख किलोमीटर पूरे कर चुकी हैं और कंडम हो चुकी हैं, लेकिन बसों के अभाव में इन खटारा बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है। रोडवेज के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की बसों को शामिल करने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने पिछले दिनों 590 नई बसों की खरीद के टेंडर जारी किए थे।
नई बसों की खरीद की प्रक्रिया चरण में चल रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रोडवेज मुख्यालय की ओर से बसों की खरीद के टेंडर को निरस्त कर दिया है। जिससे नई रोडवेज बसों की खरीद फिलहाल टल गई है। अलवर में भी आनी थी करीब 50 बसें : अलवर जिले में राजस्थान रोडवेज के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा डिपो हैं। इन तीनों डिपो में करीब 250 बसें हैं। ये सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की हैं तथा काफी बसें पुरानी और कंडम हो चुकी हैं। जबकि यहां से दिल्ली सहित कई लम्बे रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। नई बसों की खरीद पर अलवर के इन तीनों आगारों में भी करीब 50 बसें आने की उम्मीद थी, लेकिन टेंडर निरस्त होने से अलवर में भी नई बसों की उम्मीद टूट गई है।
जानकारी नहीं
नई बसों की खरीद की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर से होती है। जानकारी में आया है कि बसों की खरीद के टेंडर निरस्त हो गए हैं। इसके कारणों की जानकारी नहीं है।
- हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, मत्स्य नगर, आगार।
Published on:
07 Jun 2023 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
