30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Big News: राजस्थान रोडवेज की खटारा बसों में ही करना होगा सफर, जाने क्या है वजह…?

Rajasthan Roadways News: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में नई बसों के शामिल होने का सपना दूर की कौड़ी बना हुआ है। रोडवेज प्रशासन की ओर से 590 नई बसों की खरीद के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Navneet Sharma

Jun 07, 2023

ROADWAYS

Rajasthan Roadways News

Rajasthan Roadways News: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में नई बसों के शामिल होने का सपना दूर की कौड़ी बना हुआ है। रोडवेज प्रशासन की ओर से 590 नई बसों की खरीद के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में अभी फिलहाल यात्रियों को पुरानी और खटारा बसों में ही सफर करना पड़ेगा।

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में करीब 3800 बसें हैं। ये सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसें हैं। इनमें बीएस-6 मॉडल की एक भी बस नहीं है। वहीं, इनमें सैकड़ों बसें ऐसी हैं, जो कि अपने निर्धारित 10 लाख किलोमीटर पूरे कर चुकी हैं और कंडम हो चुकी हैं, लेकिन बसों के अभाव में इन खटारा बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है। रोडवेज के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की बसों को शामिल करने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने पिछले दिनों 590 नई बसों की खरीद के टेंडर जारी किए थे।

यह भी पढ़ें:'सरकार' में नियम-कायदों की धज्जियां उड़वा रहे हैं 'स्थानीय विधायक'

नई बसों की खरीद की प्रक्रिया चरण में चल रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों से रोडवेज मुख्यालय की ओर से बसों की खरीद के टेंडर को निरस्त कर दिया है। जिससे नई रोडवेज बसों की खरीद फिलहाल टल गई है। अलवर में भी आनी थी करीब 50 बसें : अलवर जिले में राजस्थान रोडवेज के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा डिपो हैं। इन तीनों डिपो में करीब 250 बसें हैं। ये सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की हैं तथा काफी बसें पुरानी और कंडम हो चुकी हैं। जबकि यहां से दिल्ली सहित कई लम्बे रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। नई बसों की खरीद पर अलवर के इन तीनों आगारों में भी करीब 50 बसें आने की उम्मीद थी, लेकिन टेंडर निरस्त होने से अलवर में भी नई बसों की उम्मीद टूट गई है।

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार के चार सालों में आखिर कहां गई 19 हजार 422 किसानों की जमीन...?

जानकारी नहीं

नई बसों की खरीद की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर से होती है। जानकारी में आया है कि बसों की खरीद के टेंडर निरस्त हो गए हैं। इसके कारणों की जानकारी नहीं है।

- हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, मत्स्य नगर, आगार।

Story Loader