जयपुरPublished: Jun 07, 2023 10:25:30 am
Navneet Sharma
Rajasthan Big News: दौरान कई थानाधिकारियों ने कहा कि दोपहिया पर बिना हेलमेट पहनने वालों को पकड़ते हैं लेकिन स्थानीय विधायक का फोन आ जाता है।
Rajasthan Big News: सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाल ही थानाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्र्रेंस के जरिए बात की। इस दौरान कई थानाधिकारियों ने कहा कि दोपहिया पर बिना हेलमेट पहनने वालों को पकड़ते हैं लेकिन स्थानीय विधायक का फोन आ जाता है। बिना कार्रवाई के नियम तोड़ने वालों को छुड़वा लेते हैं। प्रदेश में जनवरी से मई तक 4000 लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए, जिनमें 45 प्रतिशत बिना हेलमेट पहने हुए लोगों की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई थी। मरने वालों में अधिकांश युवा थे। चिंताजनक यह है कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में रोज मरने वालों में बिना हेलमेट पहने 27 प्रतिशत लोग होते हैं, इनमें राजस्थान का आंकड़ा 45 फीसदी से अधिक है।