13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर: युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाई, इलाज के दौरान मौत, ससुराल से आया था घर

वैशाली नगर थाना क्षेत्र के खुदनपुरी में 24 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

May 20, 2025

फोटो पत्रिका

अलवर। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के खुदनपुरी में 24 साल के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक लोकेश कुमार जाटव पुत्र जयसिंह जाटव की पांच साल पहले शादी हुई थी। उसके ढाई साल की एक बेटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक लोकेश रविवार शाम को ससुराल से घर आया था। इसके अगले दिन सुबह करीब 9 बजे उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगी ली, जिसे परिजन इलाज के लिए सामान्य अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए। इस बीच रात करीब 12 बजे अचानक तबीयत खराब होने के बाद सुबह साढ़े तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई भूपेन्द्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके छोटे भाई लोकेश ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग लगा ली। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, कॉलेज के पीछे छिपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आग से 60 प्रतिशत शरीर झुलसा

जानकारी के अनुसार आग से मृतक का चेहरा, दोनों हाथ, पेट व सीना और पीठ का करीब 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। पुलिस के अनुसार युवक की मौत की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। उसने किन कारणों से आत्मदाह किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।