13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Murder : पहले पिलाई जमकर शराब, फिर दोस्तों ने इतना पीटा कि मौत की नींद सो गया युवक ! मचा कोहराम

Rajasthan Crime: अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। इसके अलावा सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Mar 27, 2025

murder in alwar

पत्रिका फोटो

राजस्थान के अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने मृतक के तीन दोस्तों पर उसकी पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की मां संतरा देवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार की शाम को उसके बेटे अनिल कुमार (30) को उसके दोस्त मोहित पुत्र रमेश, दिलीप पुत्र किशोरी उर्फ खिल्लू और सुधांशु पुत्र शिवराम निवासी तूलेड़ा घर से बुलाकर ले गए।

आपस में झगड़ रहे थे दोस्त

इसके बाद चारों ने बार में जाकर शराब पार्टी की। वहां से उनके पड़ोसी राहुल पुत्र जगन को फोन कर कहा कि उन्होंने अधिक शराब पी ली है, उनसे स्कूटी नहीं चल रही है। इसके बाद अनिल, मोहित, दिलीप और सुधांशु गुलमोहर मेन रोड तूलेड़ा स्थित पानी की कुंडी के पास आकर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। इस बीच राहुल वहां पहुंचा तो मोहित, दिलीप और सुधांशु, अनिल के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से बेरहमी से मारपीट कर रहे थे।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

इस दौरान राहुल और गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मारपीट करते रहे। बाद में रात करीब 12 से एक बजे के बीच आरोपी अनिल को घर पटक कर चले गए। गुरुवार को सुबह अनिल नहीं उठा तो वे उसे अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतक के शव का गुरुवार को जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। इसके अलावा सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं, मादक पदार्थों के सेवन की जांच के लिए मृतक का विसरा लेकर एफएसएल जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

यह वीडियो भी देखें

पत्नी से चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक अनिल मजदूरी करता था। उसका एक बड़ा भाई है। जबकि पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि मृतक विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं, लेकिन पत्नी से विवाद के कारण वह करीब दो साल से अपने पीहर रह रही थी। बताया जा रहा है कि मृतक शराब के सेवन का आदी था। वह शाम को अपने इन्हीं दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता रहता था। वहीं अनिल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ट्रेलर की भीषण टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, 2 गंभीर