
गोविंदगढ़ (अलवर)। भैया दूज पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे अपनी बहन के लिए उपहार लेने बाजार जा रहे भाई की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक बाइक से तालड़ा गांव से गोविंदगढ़ बाजार की तरफ जा रहे थे। उसकी दौरान जालूकी से मूंडपुरी खुर्द जा रही थी। तेज रफ्तार से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पांच फीट उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे। कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकराई और दो सौ फीट आगे जाकर खेती तरफ पलट गई।
कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब् त कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों को अलवर रैफर कर दिया।
अलवर जाते समय पंद्रह वर्षीय शिवराम पुत्र पांचा निवासी तालड़ा ने दम तोड़ दिया। सत्ताइस वर्षीय रामकुमार पुत्र भगवत निवासी तालड़ा का अलवर में भर्ती कराया गया है। सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक शिवराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
27 Oct 2022 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
