24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Changemaker चेंजमेकर अभियान से जुड़ रहे अलवर के युवा, शादियों में जाकर कर रहे जागरुक

अलवर के युवा पत्रिका के महाअभियान स्वच्छ करो राजनीति से जुड़ रहे हैं।

1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

May 02, 2018

Youth spreading awareness for changemaker campaign

अलवर. राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति में बदलाव के लिए शुरु किया गया महा अभियान अब युवाओं की आवाज बनता जा रहा है। युवाओं को लगने लगा है कि देश में अच्छे दिन लाने हैं तो नए लोगों को मौका देना होगा। समय के साथ सब कुछ बदल रहा है तो राजनीति में भी बदलाव जरुरी है।

ठाकुर शिवराज मेमोरियल क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान में जुडकऱ राजनीति में स्वच्छता लाने की शपथ ली।

राजर्षि कॉलेज के मैदान में अभियान के शहर वॉलिंटियर गौरव शर्मा के नेतृत्व में खिलाडिय़ों ने पत्रिका एप अपलोड करते हुए फार्म भरा।

क्लब के संरक्षक अभिमन्यु सिंह ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से युवाओं को नई ऊर्जा मिल रही है। पूरे देश में इस तरह का अभियान चलना चाहिए। क्लब के सदस्य हिमांशु बगरहटटा ने कहा कि पत्रिका पहले भी सामाजिक सरोकार के काम करती रही है। इसी कड़ी में राजनीति में स्वच्छता लाने की पहल अच्छी है। सभी वर्ग के लोगों को इससे जुडऩा चाहिए। इस अवसर पर ओमवीर सिंह, विकास योगी, हेमराज गुप्ता, अमित चौधरी, लोकेश जांगिड, उदयशंकर शर्मा, सलीम खान, अमजद खान, भानु प्रताप सिंह, अनिल गुप्ता, सुनील शर्मा तथा शिवचरण शर्मा आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्र में युवा आगे आए

आरटीआई कार्यकर्ता दीपेन्द्र आर्य, लक्ष्मणगढ़ के युवा समाजसेवी जीतू चौधरी, नीरज यादव, हरीश कुंद्रा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में टीम कार्य कर रही है। युवा महावीर प्रसाद राजोरिया, शोएब अख्तर, इम्तियाज खान के नेतृत्व में टीम युवाओं को इस अभियान की जानकारी दे रही है। भूनगड़ा अहीर के दीपेन्द्र आर्य के नेतृत्व में युवा शादियों में जाकर लोगों को इस अभियान की जानकारी दे रहे हैं। जिससे युवाओं में स्वच्छ राजनीति करने की अलख जग रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी पत्रिका को इस अभियान के लिए धन्यवाद दे रहीं है।