अलवर. शहर के नयाबास इलाके में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने के लिए रोड पर खड़ी छह गाडि़यों के शीशे फोड़ दिए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। घटना के सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
जानकारी के अनुसार मुंडावर के दरबारपुर निवासी दो युवक नयाबास िस्थत पीजी में रहते हैं। गुरुवार रात उसके पास मुंडावर क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्त आए, जो कि स्कीम-दो में फ्लैट में रहते हैं। सभी शराब पार्टी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने के लिए ये सभी युवक शराब के नशे में सड़क पर निकले और उन्होंने बेसबॉल के डंडे और पत्थरों से रोड पर खड़ी नयाबास निवासी ललित सैनी, उनके चचेरे भाई और दो पड़ोसियों की गाडि़यों को शीशे फोड़ दिए तथा आगे जाकर तिवाड़ी क्लिनिक के पास भी दो गाडि़यों के शीशे फोड़ दिए। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए। युवकों को गाडि़यों के शीशे फोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरों में आ गए। गाड़ी मालिकों को शुक्रवार अलसुबह घटना का पता चला। इसके बाद उनकी ओर से अरावली विहार थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
गाड़ी मालिकों ने युवकों पकड़कर बैठाया
गाड़ी मालिकों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की और उन्हें पकड़कर बैठा लिया। इसके बाद युवकों के परिजनों को फोन कर बुलाया। इसके बाद गाडि़यों के शीशे फोड़ने वाले युवकों के परिजन और गाड़ी मालिकों के बीच आपसी बातचीत से राजीनामा हो गया। उनकी ओर से थाने में कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी।
आपसी राजीनामा हुआ
उधर, अरावली विहार थानाधिकारी पवन चौबे का कहना है कि नयाबास इलाके में गाडि़यों के शीशे फोड़ने की घटना हुई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। घटना के सम्बन्ध में किसी की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है।