
अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई (Photo - Rajasthan Patrika)
वन विभाग राजगढ़ की ओर से अवैध रूप से संचालित लकड़ी चीरने वाली आरा मशीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को राजगढ़ रेंज में बिना लाइसेंस के चल रही पांच आरा मशीनों को सीज किया गया।
राजगढ़ रेंजर राहुल फौजदार ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से आरा मशीनें संचालित की जा रही हैं, जहां पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ी चीरने का कार्य हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वन विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस संयुक्त कार्रवाई में रेंजर राहुल फौजदार के साथ वनपाल दिलीप सिंह, मनोज कुमार मीना और राकेश यादव शामिल रहे। टीम ने एक ही दिन में अलग-अलग पांच जगहों पर छापेमारी की। जिन आरा मशीनों को सीज किया गया, उनमें बिशन सैनी (पुराना राजगढ़), त्रिलोक चंद्र जांगिड़ (गोरखपुरा), मुरारी लाल मीना (ईशवाना), मुरारी सैनी (माचाड़ी) और राकेश सैनी (माचाड़ी) की मशीनें शामिल हैं।
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Updated on:
05 Jul 2025 06:56 pm
Published on:
05 Jul 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
