
रोडवेज बस चालकों की मनमानी पर भाजपा विधायक का चला चाबुक
अम्बेडकर नगर. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार रोडवेज बसों से लेकर सड़कों की बेहतरी के लिए बड़े काम कर रही है। ऐसे ही वाराणसी से अम्बेडकर नगर के बसखारी होते हुए टांडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर से लुम्बनी तक जाने वाले हाइवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इस सड़क पर सरकारी और गैर सरकारी वाहन फर्राटे भर रहे हैं, लेकिन जहां इस सड़क से लोगों का आवागमन आसान और सुखद हुआ है, वहीं रोडवेज बस चालकों की मनमानी से इस मार्ग पर पड़ने वाले बड़ी आबादी के बाजार वासियों के लिए यह मुसीबत का भी सबब बनता जा रहा है।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 के निर्माण पूरा हो जाने के बाद जिले के बड़ी आबादी वाले शुकुल बाजार के बाहर बाहर बाईपास बना दिया गया है और जबसे इस बाई पास पर आवागमन शुरू हुआ है, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ सहित कई डिपो की बसें लखनऊ की तरफ जाते अथवा आते समय बाजार के अंदर से जाने के बजाय बाहर बाई पास से ही निकल जाती हैं, जिससे इस बाजार के सैकड़ों व्यापारी जो लखनऊ, फैज़ाबाद, अम्बेडकर नगर, आज़मगढ़ आदि मंडियां रोज खरीददारी करने अथवा ग्रामीण अपनी जरूरतों के लिए जाते हैं, उन्हें बाजार में मिल रही रोडवेज की सुविधा से वंचित कर दिया गया था।
विधायक से शिकायत पर शासन ने लिया ये निर्णय
इस बड़ी समस्या से जूझ रहे शुकुल बाजार के निवासियों ने इसकी शिकायत विधायक श्रीमती संजूदेवी से की। जिसके बाद उन्होंने परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मिलकर नागरिकों की इस समस्या से निजात दिलाते हुए इस मार्ग पर चलने वाले सभी रोडवेज बसों का संचालन शुकुल बाजार के अंदर से करने का निर्देश दिया, जिसपर अकबरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले सभी बस चालकों को शुकुल बाजार के अंदर से बस का संचालन करने का निर्देश जारी किया, लेकिन इसके बाद भी बस संचालजों की तरफ से लगातार मनमानी की जाती रही और बाजार के बाहर 2 किलोमीटर पहले से ही बाईपास से मुड़कर बसों का संचालन किया जाता रहा।
नागरिकों की समस्या पर बिफरीं विधायक
परिवहन विभाग के निर्देश के बावजूद बस चालकों की मनमानी से बसों का संचालन शुकुल बाजार के अंदर से न किये जाने से नाराज भाजपा विधायक संजूदेवी ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया और अपने प्रतिनिधि श्यामबाबू को भेजकर बसों के संचालन को शुकुल बाजार के अंदर से संचालित कराने को कहा, जिस पर उनके प्रतिनिधि श्यामबाबू ने शुकुल बाजार पहुंच कर वहां बाई पास से होकर बाहर बाहर ही जा रही कि बसों को रुकवा कर उसके चालकों की जमकर क्लास लेने के साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक को भी फोन पर फटकार लगाते हुए तत्काल इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया।
यात्री रात में हो सकते हैं आपराधिक वारदात के शिकार
विधायक प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जिले की एक बड़ी बाजार के रूप में शुकुल बाजार जाना जाता है, जहां से लखनऊ दिल्ली तक लोग बस से ही सफर करते हैं और रात में इन बसों की मनमानी से उन्हें बाजार से 2 किलोमीटर पहले ही उतार दिए जाने से इनके साथ कोई बड़ी आपराधिक घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होने बताया कि जिले में लगातार व्यापरियो के साथ लूट की कई वारदातें हो भी चुकी हैं। फिलहाल उनके इस कड़े रूख के बाद बसों का संचालन बाजार के अंदर से शुरू हो सका और यहां के नागरिकों को राहत मिल सकी।
Updated on:
22 Sept 2018 11:50 am
Published on:
22 Sept 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
