
कोरोना संक्रमण से भाजपा के एक और बड़े नेता का निधन
अंबेडकरनगर. यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी फैल रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़ रही है। हालात बेहद खराब हैं। सत्ताधारी पार्टी भाजपा सहित विपक्ष के कई नेता कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। मंगलवार सुबह भाजपा के एक और बड़े नेता का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। अंबेडकरनगर के भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य दीपक तिवारी का मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण निधन हो गया। दीपक अंबेडकरनगर के भीटी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे।
दीपक तिवारी (36 वर्ष) ने 2 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच करवाई थी। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज सददपुर में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार सुबह बीमारी से उनका निधन हो गया। दीपक भीटी तहसील के पहुंती गांव के निवासी थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटी व एक बेटे को छोड़ गए हैं। निधन की खबर फैलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। इसके साथ ही अंबेडकरनगर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 24 पहुंच गई है।
Published on:
15 Sept 2020 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
