
अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस की कोरोना संक्रमण से मौत, डीएम ने भावुक पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि
अम्बेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकत्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर एसपी गौतम की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते मौत हो गई। एसपी गौतम पांच दिन से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर पांच जून को उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था। जांच के दौरान वे संक्रमित मिले थे। वे लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित चल रहे थे।
अचानक बिगड़ी तबियत
महात्मा ज्योतिबा फुले सयुंक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी गौतम की चार जून की रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. एसपी गौतम के सैंपल टेस्ट लिए गए थे जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद गंभीर हालत देखकर उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया गया। मंगलवार को अचानक सीएमएस की तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
डीएम ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट से दी श्रद्धांजलि
सीएमएस डॉ. एसपी गौतम की मौत की खबर से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अपने फेसबुक वॉल पर भावुक पोस्ट लिखकर सीएमएस को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने लिखा कि अलविदा डॉक्टर गौतम इस लड़ाई में यहां तक साथ देने के लिए। अम्बेडकरनगर आपको भुला नहीं सकेगा।
Published on:
10 Jun 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
