scriptअमित शाह फेक वीडियो केस: एडिटेड वीडियो मामले में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर केस दर्ज | Amit Shah Fake Video Case registered against Ambedkar Nagar SP candidate Lalji Verma | Patrika News
अम्बेडकर नगर

अमित शाह फेक वीडियो केस: एडिटेड वीडियो मामले में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर केस दर्ज

Amit Shah Fake Video Case: गृहमंत्री अमित शाह से एडिटेड वीडियो केस में सपा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी लालजी वर्मा पर FIR दर्ज हुई है।

अम्बेडकर नगरMay 01, 2024 / 07:54 am

Sanjana Singh

Amit Shah Fake Video Case

Amit Shah Fake Video Case

Amit Shah Fake Video Case: आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने सपा के अंबेडकर नगर से प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा पर केस दर्ज कर लिया है। नामांकन से पूर्व दिल्ली पुलिस की टीम ने उनके घर पहुंचकर नोटिस थमाया और पूछताछ भी की। पूर्व मंत्री ने इसे चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश करार देते हुए कहा कि सूरत जैसे हालात हर जगह बनाए जा रहे हैं।

आरक्षण को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को सपा राष्ट्रीय महासचिव और अंबेडकर नगर से प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर दिया था। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 28 अप्रैल को केस दर्ज कर लिया।

सपा प्रत्याशी ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप

इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम 29 अप्रैल देर रात अंबेडकर नगर पहुंच गई। लोकसभा चुनाव लड़ रहे लालजी वर्मा ने नामांकन के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने नामांकन से रोकने के लिए साजिश रची थी। डराने की कोशिश हुई, लेकिन सूरत जैसे मामले हर जगह दोहराए नहीं जा सकते। 
यह भी पढ़ें

रायबरेली से प्रियंका गांधी नहीं, नया चेहरा होगा कांग्रेस प्रत्याशी, इन नामों की चर्चा

अमित शाह के फेक वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गृहमंत्री अमित शाह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण अधिकारों को खत्म करने की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, अमित शाह का डीपफेक वीडियो बनाया गया, उसे पोस्ट किया गया और इंटरनेट पर शेयर किया गया। इसके पीछे आरोपियों का मकसद केंद्रीय मंत्री को बदनाम करना था।

Hindi News/ Ambedkar Nagar / अमित शाह फेक वीडियो केस: एडिटेड वीडियो मामले में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो