18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशीष पांडे मामले में विधायक भाई ने मीडिया से की अपील, कहा – अनर्गल पूरे परिवार को निशाना न बनाएं

पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के पुत्र आशीष पांडेय का पिस्टल दिखाने का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है।

2 min read
Google source verification
ambedkar nagar

आशीष पांडे मामले में विधायक भाई ने मीडिया से की अपील, कहा - अनर्गल पूरे परिवार को निशाना न बनाएं

अम्बेडकर नगर. तीन दिन से मीडिया में सुर्खियां बनी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी में पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के पुत्र आशीष पांडेय का पिस्टल दिखाने का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद से जब मीडिया ने खबरें चलाना शुरू किया तो दिल्ली पुलिस भी हरकत में आई और आशीष पांडेय की तलाश में उनके लखनऊ, अम्बेडकर नगर सहित तमाम ठिकानों पर लगातार तलाश कर रही है। इस मामले में आशीष पांडेय को लेकर जिस तरह से खबरें उनके पूर्व सांसद पिता राकेश पांडेय, पूर्व विधायक चाचा पवन पांडेय और छोटे भाई व वर्तमान विधायक रितेश पांडेय के खिलाफ प्रसारित हो रही हैं, उसको लेकर बसपा विधायक रितेश पांडेय काफी आहत हैं और बिना कोई तथ्य जाने मीडिया से अनर्गल पूरे परिवार को निशाना न बनाने की अपील की है। रितेश पांडेय ने इस सम्बंध में अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है।


घटना से परिवार सकते में
बसपा विधायक रितेश पांडेय ने अपने बड़े भाई आशीष पांडेय की हरकतों के सम्बंध में मीडिया में प्रसारित खबरों से आहत होकर सोशल मीडिया के जरिये जो संदेश दिया है, उसमे उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि आशीष पांडेय के खिलाफ किसी भी थाने में कोई मुकदमा नही दर्ज है और उनका पूरा परिवार मीडिया के नकारात्मक खबरों से आहत है। उन्होंने कहा है कि वे लोग जांच में सहयोग कर रहे हैं और न्याय व्यवस्था में उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन मीडिया जिस तरह से उनके परिवार के खिलाफ नकारात्मक रुख अख्तियार किये हुए है, वह उचित नही है। उन्होंने कहा है कि वे लोग किसी प्रकार से आशीष पांडेय का बचाव नही कर रहे हैं बल्कि जांच प्रक्रिया में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं।


घटना में परिवार को जोड़ने की खबरें दुर्भाग्यपूर्ण
दिल्ली के पांच सितारा होटल में पिस्टल के साथ हुई घटना के वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर जिस तरह से उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है उसको लेकर बसपा विधायक रितेश पांडेय ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी ऐसी घटना को सनसनी बनाकर और उससे असम्बद्ध व्यक्तियों को जोड़ कर खबरें बनाना न्याय प्रक्रिया के लिहाज से अनुचित है।