
अम्बेडकर नगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अम्बेडकर नगर जिले में स्थित राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को देखने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश में चल रही चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बड़े बदलाव का संकेत दिया है। मंत्री आशुतोष टंडन राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेजों की दशा सुधारने के लिए मेडिकल एजुकेशन स्टेटजी सेल का गठन किया गया है, साथ शीघ्र ही प्रदेश के समस्त राजकीय मेडिकल कॉलेजों को ई-हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन अचानक राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उनके अचानक आने की सूचना पर सफाई शुरू हो गई। बाथरूम की टूटी फूटी टोटी नई कर दी गई जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अचानक पहुंचने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन आनन- फानन में वार्डों और कारीडोर में फैली गंदगी की सफाई कराने में जुट गया। इस दौरान मंत्री की अगुआई में भाजपा सांसद डॉ. हरिओम पाण्डेय, विधायक संजू देवी और भाजपा के कई अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए।
चिकित्सा व्यवस्था में ये होगा बदलाव
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री ने कहा मेडिकल कॉलेजो की दशा सुधारने के लिए मेडिकल एजुकेशन का गठन किया गया है। साथ ही शीघ्र प्रदेश के समस्त राजकीय मेडिकल कॉलेजों को ई-हॉस्पिटल बनाया जाएगा।उन्होंने कहाकि ई-व्यवस्था लागू होने में अभी साल डेढ़ साल का समय जरूर लगेगा, लेकिन यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद प्रदेश में लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं न सिर्फ मिलने लगेंगी बल्कि लोग घर बैठे ई-व्यवस्था के तहत अपना पंजीकरण करा सकेंगे और यह भी उन्हें पता होगा कि उन्हें किस समय हास्पिटल में जाना होगा।
मेडिकल कॉलेज के लिए की घोषणा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहाकि प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसके लिए सरकार ने बजट बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में साढ़े तीन सौ तरह की औषधि का चयन किया गया है, जिसमे दो सौ से अधिक उपलब्ध हो गई हैं और बाकी के एक महीने के अंदर ही उपलब्ध करा दी जायेंगी।
अम्बेडकर नगर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहाकि इस मेडिकल कालेज में 8 नए आपरेशन थियेटर एक डेढ़ महीने में आरम्भ हो जायेंगे, जिसके लिए कार्य हो रहा है और यहां पर डायलेसिस यूनिट भी शीघ्र आरम्भ की जायेगी और डाइबिटीज के उपचार के लिए भी यूनिट शीघ्र ही आरम्भ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार का यह प्रयास है कि इस मेडिकल कॉलेज के अगले सत्र से पीजी कक्षाओं की मान्यता भी मिल जाय और उसका भी शिक्षण कार्य आरम्भ हो ।
Published on:
23 Apr 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
