
अम्बेडकर नगर. बसपा नेता और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के इकलौते पुत्र विकास वर्मा ने लखनऊ कर गोमती नगर स्थित आवास पर बुधवार को अपनी निजी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार अम्बेडकर नगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में मोहिउद्दीन पुर गांव में कर दी गई। एकलौते बेटे को लालजी वर्मा ने अश्रुपूरित आंखों से मुखाग्नि दी। इस मौके पर जिले भर से लोगों का अंतिम दर्शन करने के लिए तांता लग गया। दुख की इस घड़ी में जिले के सभी दलों के नेता के अलावा सपा नेता आज़म खान और अहमद हसन भी लालजी वर्मा और उनके परिजनों के बीच पहुंचकर सांत्वना दी । आज़म खान ने कहाकि इश्वर किसी के साथ भी ऐसा न करें जिसमे किसी बाप को अपन्जे जवान बेटे को कन्धा देना पड़े । उन्होंने दिवंगत शरीर पर पुष्प अर्पण कर अपनी संवेदना प्रकट की । नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर अन्त्येष्ठी स्थल पर पहुँच कर अखिलेश यादव और स्वयं की तरफ से लालजी वर्मा और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी ।
ग़मगीन माहौल में बेटी और पोते के साथ लालजी वर्मा ने दी मुखाग्नि
पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के आवास पर कल शाम को लखनऊ से बेटे विकास का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा हुआ था, उनकी इकलौती बेटी डॉ छाया जो कहीं विदेश में थी, उसी के इन्तजार में अन्त्येष्ठी का कार्यक्रम रुका हुआ था । बेटी के घर पहुँचते ही पूरे गाँव में हाहाकार मच गया । जिस समय लालजी वर्मा की बेटी घर पहुंची, उसके बाद से उसने भी अपने भाई का साथ नहीं छोड़ा और शवयात्रा के साथ साथ मुख्ग्नी देने तक वह अपने पिता के ही साथ रही । विकास के दो बेटे जिसमे एक 8 साल का और दूसरा 5 साल का, इन दोनों को अपने पिता के खोने का ऐसा सदमा लगा था कि दोनों बच्चे लगातार रोते रहे और इन दोनों को देखकर मौके पर मौजूद हजारों लोगों की आँखें भर आईं ।
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोग हुए शामिल
एक किसान पुत्र के रूप में विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में कदम रखकर प्रदेश की राजनीती में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले नेता के तौर पर लालजी वर्मा की पहचान है और अम्बेडकर नगर जिले में उन्होंने विपक्षी पार्टियों को कई बार मात दी है । बावजूद इसके उनके इस दुःख की घडी में न सिर्फ बसपा के लोग बल्कि सपा बसपा और भाजपा के लोग बड़ी संख्या में उनके पुत्र की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें सांत्वना दी । सांत्वना देने वालों में भाजपा के जिला स्तर के नेता रमा शंकर सिंह, घिसियावन मौर्य, रमेश गुप्ता,सपा के पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान, पूर्व एम् एल सी अजय कुमार उर्फ़ विशाल वर्मा, धर्मवीर सिंह बग्गा, सपा की तानाडा नगर पालिका चेयर मैन रेहाना अंसारी बसपा के पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय, त्रिभवण दत्त, विधायक रितेश पाण्डेय सहित कई जिलों के बसपा नेता पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना दी ।
Published on:
15 Mar 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
