
Sanju devi
अम्बेडकर नगर. जिले की टांडा विधानसभा सीट पर पहली बार भाजपा का खाता खोलने वाली विधायक संजू देवी ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है, जो पूर्व की कांग्रेस, सपा और बसपा के क्षेत्रीय धुरंधर भी नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं अम्बेडकर नगर जिले की बुनकर नगरी टांडा की, जहां हजारों पावर लूम पर प्रतिदिन लाखों मीटर कपड़ा तैयार होता है और करोड़ों रुपये का टर्न ओवर प्रति सप्ताह होता है, लेकिन यहां के आवागमन के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस सुविधा नहीं है।
बुनकर नगरी टांडा में लगभग 45 साल पहले किसानों से जमीन अधिग्रहण कर यहां बस स्टेशन बनाया गया था, लेकिन इस बस स्टेशन के लिए आज तक इक्का दुक्का बसों को छोड़कर यहां के लोगों के लिए आवागमन की कोई व्यवस्था परिवहन विभाग नहीं उपलब्ध करा पाया था। आवागमन की हालत इतनी बदतर आज भी है कि टांडा में आने के लिए रात में कोई भी साधन लोगों को उपलब्ध नहीं होता है। भाजपा विधायक संजू देवी ने लोगों की इस समस्या को लेकर प्रदेश सरकार से यहां के बस स्टेशन के कायाकल्प करने की मांग की, जिसकी स्वीकृति देते हुए प्रदेश सरकार ने इसे डिपो और कार्यशाला के रूप में विकसित करने के लिए तीन करोड़ छत्तीस लाख रुपये देने की स्वीकृति दी वहीं निर्माण प्रक्रिया के लिए 150 लाख रुपये रिलीज भी कर दिए हैं।
इन बड़े नेताओं के समय में नहीं बनी बात-
फैज़ाबाद जिले से अलग होकर बने जिला अम्बेडकर नगर का सबसे प्रमुख और अधिक आबादी वाला कस्बा टांडा है और इस नजरिए से यह विधानसभा क्षेत्र भी काफी महत्वपूर्ण है। टांडा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, सपा और बसपा के शासन काल में इस विधान सभा क्षेत्र के दिग्गज में गोपी नाथ वर्मा, निसार अहमद अंसारी और लालजी वर्मा जैसे बड़े नेता न सिर्फ विधायक बनाये गए बल्कि मंत्री भी रहे। इसके अलावा जिले से कई नेताओं में बसपा के राम अचल राज भर, सपा के राम मूर्ति वर्मा और अहमद हसन के अलावा, कई मंत्री के कार्यकाल में परिवहन विभाग की तरफ से इस बस स्टेशन के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जबकि रामअचल राजभर बसपा सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे।
सहायक प्रबंध निदेश ने किया दौरा-
शासन से इस बस स्टेशन के कायाकल्प करने की मंजूरी मिलने और धन आवंटित होने के साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, जिसकी पहली कड़ी में परिवहन विभाग सहायक प्रबन्ध निदेशक ने टांडा बस स्टेशन का दौरा किया।
सहायक प्रबंध निदेशक डॉ ब्रहमदेव राम तिवारी ने इस संबंध में बताया कि शासन द्वारा टाडा बस स्टेशन को डिपो एवं कार्यशाला बनायें जाने के लिये धन आंवटित किया गया है। निर्माण के लिये मानचित्र तैयार कराके शीघ्र ही टेन्डर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। निर्माण कार्य कब से शुरू होगा यह पूछने पर उन्होंने बताया कि दिसम्बर महीने से निर्माण शुरू होने की पूरी उम्मीद है। शुक्रवार को दिन में अपर प्रबंध निदेशक टाडा बस स्टेशन पंहुचे और उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
बुनकरों और व्यवसायियों के लिए परिवहन सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश-
टांडा से बुनकरों और व्यवसायियों के अलावा किसानों और छात्रों को आवागमन की कमी की जानकारी होने पर उन्होंने सहायक प्रबंधक रोडवेज अकबरपुर कमाल अहमद खान से टांडा से बसों के संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टांडा औघोगिक नगर है और पावरलूम व हथकरघा का हब है। यहां से बसों का संचालन अवश्यक है। निर्देश दिया कि जानकारी कर के नये स्थानों के लिये बसों का संचालन करायें। इस दौरान उन्होंने बस स्टेशन भवन, टिकट कार्यालय, साफ सफाई भी देखी। निरीक्षण के समय भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार अग्रवाल व भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और निर्देशक का स्वागत कर बस स्टेशन को अधिक से अधिक सुविधा दिलाये जाने की मांग किया। आज के निरीक्षण के बाद नगरवासियों को बस स्टेशन के कायाकल्प होने की उम्मीद जगी है।
Published on:
28 Sept 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
