19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनकी पति! फेरे लेता फिर दबा देता गला, 5 शादियों की हैरान कर देने वाली घटना

UP News: यूपी के अम्बेडकर नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबा कर मार दिया।

2 min read
Google source verification
ambedkar_nagar_news_.jpg

सनकी पति! फेरे लेता फिर दबा देता गला, 5 शादियों की हैरान कर देने वाली घटना

UP News: यूपी के अम्बेडकर नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबा कर मार दिया। मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब महिला सो रही थी। वहीं, आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। इससे पहले भी आरोपी सनकी पति एक पत्नी की हत्या कर चुका है और उसके जुर्म में जेल भी जा चुका है। और हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि आरोपी पति अब तक पांच शादियां कर चुका है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, घटना अंबेडकर नगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेतापुर की है, जहां बीती रात एक दलित महिला, जिसका नाम सुनीता बताया जा रहा है कि सोने के दौरान उसके ही पति ने गला दबा कर उसकी ह्त्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति परशुराम घर से फरार है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतिका की उम्र लगभग 40 साल और आरोपी पति की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है।

पांचवी शादी सिर्फ 3 साल तक ही चली
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति अब तक पांच शादियां कर चुका है। और पांच पत्नियों में से दो की हत्या भी कर चुका है। बता दें, आरोपी पति ने पहली शादी 25 वर्ष पहले की थी। हालांकि, ये पहली शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। आरोपी पति की पहली शादी सिर्फ 10 साल तक ही चली। इसके बाद आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, ह्त्या के बाद आरोपी कुछ सालों के लिए जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने झांसे में लेकर चार और शादियां कीं। और इसी तरह करीब तीन साल पहले आरोपी ने सुनीता से पांचवी शादी की थी। लेकिन, यह पांचवी शादी सिर्फ तीन साल तक ही चली। और बीती रात आरोपी पति ने पत्नी सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी। परशुराम के इन्हीं हरकतों से परेशान होकर उसका 20 साल का बेटा अब उसके साथ नहीं रहता है।

इस मामले को लेकर टांडा कोतवाली प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।