15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री श्री रविशंकर की तस्वीर पर चढ़ा दिया माला, डीएम के सामने हुई इस बड़ी चूक से सब हैरान

जिलाधिकारी सुरेश कुमार की मौजूदगी में बड़ी चूक हो गई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है...

2 min read
Google source verification
Garland on Sri Sri Ravishankar photo

Sri Sri Ravishankar

अम्बेडकर नगर. आधुनिकता की भाग दौड़ में हर व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है कि कभी कभी उसे अच्छे और बुरे का फर्क भी दिखाई नही पड़ता है। इसके अलावा लोगों के अंदर किसी भी मामले को लेकर नकारात्मक विचार ज्यादा पनप रहे हैं, जो न सिर्फ समाज के लिए बल्कि स्वयं के लिए भी घातक सिद्ध हो रहे हैं। लोगों की सोंच में बदलाव हो और किसी भी विषय पर नकारात्मक सोंच के बजाय सकारात्मक सोंच के माध्यम से अपने जीवन के साथ साथ समाज मे बदलाव लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर सुरेश कुमार ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की संस्था आर्ट आफ लिविंग की तरफ से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने अध्यात्म के गुर सीखे। लेकिन इस बड़े आयोजन में जिलाधिकारी की मौजूदगी में बड़ी चूक हो गई, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

आध्यात्मिक गुरु की तस्वीर पर चढ़ा दी माला

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शख्शियत हैं, जिनकी संस्था आर्ट आफ लिविंग के माध्यम से लोग प्राणायाम और अध्यात्म के जरिये अपना तनाव दूर करते हैं। उनके अनुयाई देश ही विदेशों में भी करोड़ों की संख्या में हैं। लोहिया भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व आध्यात्मिक गुरु रवि शंकर जी के चित्र पर फूल माला चढ़ा हुआ है और जिलाधिकारी सुरेश कुमार दीप प्रज्वलित करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। साथ ही उनकी पत्नी और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ विमलेश भी मौजूद हैं। भारतीय संस्कारों के अनुसार किसी भी जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर फूल माला नही चढ़ाया जाता है, लेकिन जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में यह बड़ी चूक लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आकांक्षा समिति ने भी निभाई बड़ी भूमिका

जिला मुख्यालय पर स्थित लोहिया भवन के सभागार में संस्था आर्ट आफ लिविंग के सहयोग से आयोजित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में जिले आकांक्षा समिति का विशेष योगदान रहा है। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी डॉ विमलेश ने आयोजन और आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक आमोद जी ने लोगों को मेडिटेशन, प्राणायाम और विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण दिया।

पारिवारिक, सामाजिक और सरकारी दायित्वों में होगा बदलाव

इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अध्यात्म के माध्यम से नकारात्मक विचार को त्याग कर सकारात्मक विचार के माध्यम से न सिर्फ स्वयं के बल्कि पारिवारिक, सामाजिक और सरकारी दायित्वों में ऐसा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नकारात्मक सोंच के कारण ही आज लोग तनाव में रहते हैं, जिससे तरह तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और अध्यात्म के माध्यम से तनाव मुक्त होकर प्रसन्न चित्त रहकर अपने और दूसरों के कष्ट को दूरबकीय जा सकता है। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार और अपर जिलाधिकारी सहित सभी विभागों के बड़े अधिकारी और इंजीनियरिंग कालेज के छात्र मौजूद रहे।