28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतम् जलम्: इलाज के तौर प्रयोग होता है नीर शरीफ का पानी

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ समनानी की किछौछा शरीफ स्थित दरगाह पर देश के साथ साथ विदेशों से भी लोग जियारत करने आते हैं

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

May 01, 2016

Ambedkar Nagar.

Ambedkar Nagar.

अम्बेडकर नगर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ समनानी की किछौछा शरीफ स्थित दरगाह पर देश के साथ साथ विदेशों से भी लोग जियारत करने आते हैं। मखदूम साहब की इस दरगाह को हिन्दू मुस्लिम एकता के रूप में भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दरगाह पर अकीदतमंद जो भी मन्नतें मांगते हैं पूरी होती है। मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार लोग यहां रोज सैकड़ों की संख्या में आते हैं और ठीक होते हैं। मानसिक रोगी तो दरगाह पर दुवाओं से ठीक हो जाते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से परेशान व्यक्ति दरगाह के बगल स्थित नीर शरीफ के जल से स्नान कर लेने मात्र से ठीक हो जाता है।

क्या है नीर शरीफ

ऐसा माना जाता है कि छठवीं सदी में ईरान के सिमनान प्रान्त के बादशाह हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी अपनी बादशाहत छोड़ कर लोगों की भलाई के लिए निकल पड़े थे और कई देशों में घुमते घुमते किछौछा शरीफ को अपना आखिरी ठिकाना बनाया। इस जगह पर उन्होंने ने एक बड़ा सरोवर खुदवाया। बताया जाता है कि इस सरोवर की खुदाई के समय कुरान की आयतें पढ़ी जाती रही हैं और इसके निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद जब इसका प्रयोग लोगों ने शुरू किया तो हैरान कर देने वाला नतीजा सामने आया। जिन लोगों को कोई भी शारीरिक बीमारी थी, इस सरोवर में नहाने से सब ठीक हो गई। यहां तक कि चरम रोग के भी रोगी ठीक होने लगे। देखते ही देखते इस सरोवर की प्रसिद्धि इतनी बढ़ी कि पूरी दुनिया से लोग यहां आने लगे।

शवाब के लिए मछलियों को खिलाते हैं दाना

नीर शरीफ की देखरेख यहां की इंतेजमियां कमेटी करती है, जो इसके पानी की शुद्धता बनाये रखने के लिए समय समय पर सफाई कराती है। नीर सरोवर में लाखों मछलियां पाली गई हैं, जिन्हें कोई मार नहीं सकता है। लोगों का विश्वास है कि इन मछलियों को दाना खिलाने से शवाब मिलता है। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद मेराजुद्दीन का कहना है कि मखदूम साहब की कृपा सभी जाति और धर्म के लोगों पर है।

उन्होंने बताया कि परेशां लोग जो भी यहां आते हैं उनकी सारी मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने कहाकि नीर शरीफ का पानी पूरी तरह औषधीय है और आने वाले जायरीन यहां नहाने के साथ इसका जल भी अपने घरों के लिए ले जाते हैं। मेराजुद्दीन ने बताया कि नीर शरीफ की सुरक्षा और सफाई सबसे महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें

image