नीर शरीफ की देखरेख यहां की इंतेजमियां कमेटी करती है, जो इसके पानी की शुद्धता बनाये रखने के लिए समय समय पर सफाई कराती है। नीर सरोवर में लाखों मछलियां पाली गई हैं, जिन्हें कोई मार नहीं सकता है। लोगों का विश्वास है कि इन मछलियों को दाना खिलाने से शवाब मिलता है। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद मेराजुद्दीन का कहना है कि मखदूम साहब की कृपा सभी जाति और धर्म के लोगों पर है।