
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले अम्बेडकरनगर में बनाए गए यह नियम, ऐसा काम करने पर होगी कार्यवाही
अम्बेडकर नगर. गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। रिजल्ट से एक दिन पहले मतगणना को लेकर अम्बेडकर नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आधार पर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने से प्रतिबंधित किया गया है।
ईवीएम को लेकरफवाह फैलाने वालों पर होगी बड़ी कार्यवाही
ईवीएम मशीनों को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर ईवीएम को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 प्रतिशत ईवीएम मशीनों का प्रयोग नही किया गया है, जिसको कलेक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे मतगणना स्थल से गणना के बाद खाली होने वाले ईवीएम को सुरक्षित रखा जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि इसको लेकर किसी तरह की गलतफहमी न हो, इसके लिए सभी प्रत्याशियों को भी लिखित सूचना दी गई है।
एक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
ईवीएम को लेकर सारी विपक्षी पार्टियां जिस तरह से लामबंद होकर निर्वाचन आयोग पर ही हमला बोल रही है। इसी क्रम में कई अतिउत्साही सिरफिरों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाला जा रहा है। ऐसे ही एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने कोतवाली अकबरपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Published on:
22 May 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
