13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता के लिए यहां शुरू हो रहा है महाअभियान, सभी विभागों की बैठक में लिया गया निर्णय

स्वच्छता के लिए यहां शुरू हो रहा है महाअभियान, सभी विभागों की बैठक में लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
ambedkar nagar

स्वच्छता के लिए यहां शुरू हो रहा है महाअभियान, सभी विभागों की बैठक में लिया गया निर्णय

अम्बेडकर नगर. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए अध्यादेश के आधार पर प्रशासन ने पालीथीन और थर्माकोल से बने उत्पादों पर पूरी यरह प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है। इस अभियान को चलाने से पहले प्रशासन सभी तैयारियां कर रहा है। टांडा तहसील में एसडीएम कोमल यादव के नेतृत्व में सभागार में बैठक आयोजित कर पालीथीन बैगों और थर्माकोल से बने कप प्लेट व अन्य उत्पादों के प्रयोग बन्द कराने लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया।

इन विभागों के अधिकारी, कर्मचारी हुए शामिल

एसडीएम कोमल यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और खंड विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ पालीथीन और थर्मकोल के उत्पादों पर रोक लगाने की चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी कोमल यादव ने कहाकि उप्र प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कचरा कूड़ा के निस्तारण के लिए लाए गए अध्यादेश के अनुसार सभी निर्देशों का अनुपालन कराया जाना है, जिसमें 50 मैकरांतक की पालीथीन के प्रयोग निर्माण, विक्रय, वितरण, भंडारण, परिवहन, आयात, निर्यातपर मूल रूप सेप्रतिबन्धित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिये जनता में जागरूकता पैदा कर लोगों को इसके प्रयोग से बचने का उपाय सुझाना है।

यह भी पढ़ें- 29 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे बहुत बड़ा धमाका, पलट कर रख देंगे पूरी बाजी, बड़े प्लान का हुआ खुलासा

बाजारों में काम हुआ पालीथीन का प्रयोग

जिस दिन से प्रदेश सरकार ने इस अध्यादेश को लागू किया है, दुकानदार, व्यापारियों और कारोबारियों में अधिकांश ने इसका प्रयोग बंद कर दिया है। जो इसका प्रयोग अभी कर भी रहे हैं, वह भी लुक छिप कर। फिलहाल अगर प्रशासन सख्ती करने के साथ गोष्ठियां और जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक का प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर इस अभियान को सफलता मिलेगी, जो स्वच्छता अभियान में में बड़ा कदम साबित होगा।