6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के विरोध में धरनारत महिलाओं पर यूपी पुलिस ने बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल

अंबेडकरनगर के जलालपुर में अम्बेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के विरोध में धरना कर रहीं महिलाओं पर यूपी पुलिस ने लाठियां बरसाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
prosteter.jpg

धरना कर रही महिला को लाठी से पीटता पुरूष पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से रविवार को हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद पुरुष पुलिसकर्मी धरना कर रही महिलाओं को बड़ी बेरहमी से लाठी से मारते नजर आ रहे हैं।


जबकी लम्बे समय से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार सूबे में लॉ एंड आर्डर को लेकर काफी सख्त नजर आई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का निर्देश है कि पुलिस आमजन के साथ अच्छा बर्ताव करे। थानों में गरीब-अमीर हर फरियादी की बिना भेदभाव तत्काल सुनवाई हो। इसके बावजूद पुलिस आम लोगों को लाठी ड़ंडे से पीटते नजर आई है।

अंबेडकर प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों ने कालिख पोत डाली
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में वाजिदपुर मोहल्‍ले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। उस अंबेडकर प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों ने कालिख पोत डाली। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला तूल पकड़ने लगा और विवाद शुरू हो गया। इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी।


पुरुष पुलिसकर्मी धरना कर रही महिलाओं पर लाठियां बरसाते नजर आए
पुलिस सड़क का जाम खुलवा रही थी तभी पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं में हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। हालांकि, स्थिति को नियंत्रण करने के पुलिस का बल प्रयोग कितना सही है? ये कानूनी मामला है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए। जिसमें पुरुष पुलिसकर्मी धरना कर रही महिलाओं पर लाठियां बरसाते नजर आए।


इसी दौरान घटना का किसी शख्स ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया। फिलहाल, अब ये देखना होगा कि विभाग बेरहमी से पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं।