
चोरी की नीयत से घर मे घुसे चोर, पकड़े जाने के बाद सामने आई दिल को दहला देने वाली घटना
अम्बेडकर नगर. किसी भी अपराध के लिए सजा देने का काम न्यायालय और कानून का होता है, लेकिन मामले ऐसे होते हैं, जिसमे अपराध से पीड़ित ही नही बल्कि आसपास के तमाम लोग कानून और न्यायालय से ऊपर उठकर अपराधी को सजा देना शुरू कर देते हैं और फिर ऐसा कुछ हो जाता है जिसकी लोग कल्पना तक नहीं किये होते हैं।
कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ व्यक्ति आधी रात को चोरी की नीयत से एक घर में घुस गया और घर के अंदर सो रही महिला रीना के गले से सोने की चेन खींचने लगा, जिसकी वजह से यह महिला जग गई और उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। महिला के शोर मचाने से लोग जग गये, जिसके बाद चोर पकड़ लिया गया और ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई जिसमें उसकी मौत हो गई।
पकड़े न जाने की तैयारी से आया था चोर
हंसवर थाना क्षेत्र के जगदरपुर गांव में बीती रात 55 साल का पड़ोस के गांव नौरहनी रामपुर निवासी जहीरुद्दीन पुत्र मंगरु गांव के ब्रम्हानंद के घर में चोरी की नीयत से घुस गया। बताया जाता है कि चोर पकड़े जाने की दशा में बचाव के लिए सिर्फ लुंगी पहन रखा था और अर्ध नग्न अवस्था मे अपने शरीर पर मोबिल लगा रखा था, जिससे पकड़े जाने पर वह फिसल जाय और छूट कर भाग जाय, लेकिन चोर की यह चालाकी धरी राह गई। अधेड़ व्यक्ति जहीरुद्दीन जब चोरी की नीयत से ब्रम्हानंद के घर में घुसकर उनकी पत्नी रीना के गले से सोने की चेन खींचने का प्रयास किया तो वे जाग गईं और शोर मचा दिया। शोर सुनकर उनके लड़के ने दौड़ कर चोर को पकड़ लिया। पकड़ इतनी मजबूत थी कि चोर फिसल कर निकल नही सका।
पेड़ से बांध कर ग्रामीणों की पिटाई से हुई मौत
विकास द्वारा चोर के पकड़े जाने और गुहार लगाने के बाद आधीरात को ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद लोगों ने उसे एक पेड़ में रस्सी से बांध कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों की पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि चोर वहीं मरणासन्न हो गया, जिसकी सूचना हंसवर थाने की पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को अपनी कस्टडी में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल जाते जाते उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने रीना और उनके पुत्र विकास समेत 12 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसके बाद से गांव में हड़कम्प मच गया है। महिला ने अपनी तहरीर में अपने पति के खिलाफ ग्रामीणों के साजिश होना बताकर हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ तहरीर में चोरी की घटना करना बताते हुए मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करा कर अगली कार्रवाई में जुट गई है। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और शीघ्र ही इस प्रकरण का खुलासा करने साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन चोरी के इल्जाम में जिस तरह से ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया है वह निश्चित गलत है और इस हत्या कांड के दोषियों को जरूर सजा मिलनी चाहिए।
Published on:
28 May 2018 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
