22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सीट में भाजपा की बुरी स्थिति, सपा को मिली बड़ी जीत, सबसे ज्यादा वोटों से आगे

इस सीट से सपा ने दिया भाजपा को बड़ा झटका, सबसे ज्यादा वोटों से आगे  

2 min read
Google source verification
ambedkar nagar

yogi adityanath akhilesh yadav

अंबेडकर नगर. नगर निकाय के चुनाव में जिले की तीन नगर पालिका और दो नगर पंचायतों की मतगणना का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक के मतगणना से मिले रुझान से स्थिति जिस तरह की उभर कर सामने आई है, उसमें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिखाई पड़ रही है।

अब तक के प्राप्त रुझानों के अनुसार जिले की एक नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी और एक एक बसपा और समाजवादी पार्टी की बढ़त बनी हुई है।

अंबेडकर नगर जिले में जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिखाया था और जिले की 5 विधानसभा सीटों में से दो पर पहली बार कब्जा कर पाने में सफल रही है। नगर निकाय चुनाव में भाजपा की यह रणनीति पूरी तरह ध्वस्त होती दिखाई पड़ रही है नगर निकाय चुनाव में सिवाय अकबरपुर नगर पालिका के भाजपा कहीं भी बढ़त नहीं बना सकी है। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की अन्य नगर निकायों में दूसरी पोजीशन भी नहीं बन पा रही है। अकबरपुर की प्रथम चक्र की मतगणना से प्राप्त रुझान के अनुसार भाजपा की सरिता गुप्ता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा से लगभग 2300 मतों से आगे हैं ।

नगर पालिका टांडा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम रेहाना अंसारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शबाना नाज से लगभग 3000 से अधिक मतों से मतगणना के चौथे चक्कर में आगे चल रही है । यह भाजपा तीसरे नंबर पर और बहुजन समाज पार्टी चौथे नंबर पर है।

जलालपुर नगर पालिका में बहुजन समाज पार्टी की फरजाना खातून सपा की खुर्शीद जहां से चौथे चक्र की मतगणना में 400 से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं यहां भी भाजपा तीसरे नंबर पर है।


इन नगर पंचायतों में निर्दल प्रत्याशी जीत सकते हैं बाजी

सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों को नगर क्षेत्र की जनता ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ आईना दिखाया है। जिले की दो नगर पंचायतों नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों को नगर क्षेत्र की जनता ने बड़ी ही खूबसूरत के साथ आईना दिखाया है। जिले की नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा में निर्दल प्रत्याशी शबाना खातून अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी शुभम सोनी से दूसरे चक्र की मतगणना में 6 सौ से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। यहां सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी क्रमसः तीसरे चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।


नगर पंचायत इल्तेफ़ात गंज में सपा बसपा और एक निर्दल प्रत्याशी के बीच लगातार उठापटक चल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार निर्दल प्रत्याशी उषा देवी इन दोनों पार्टियों से दूसरे चक्र की मतगणना में तीसरे नंबर पर चली गई हैं। यहां बसपा की शौकत जहां सपा की शमा परवीन से लगभग डेढ़ सौ मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।