
राम अचल राजभर ने राष्ट्रपति को लेकर दिया बेहद विवादित बयान, मचा हड़कंप
अम्बेडकर नगर. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना ही हुई थी समाज में दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए और सवर्ण जातियों से अपना हक छीनने के लिए। इस पार्टी के संस्थापक कांशीराम के समय से ही दलित और पिछड़ी जातियों को अपने पाले में करने के लिए सवर्ण जातियों के खिलाफ बोलने की परंपरा रही है, लेकिन इसके बाद भी जब बसपा कुछ खास नहीं कर पाई तो सवर्णों के खिलाफ तिलक तराजू और तलवार जैसे घातक नारे देने वाली बसपा ने अपना पैतरा बदला और नया नारा पंडित शंख बजायेगा, हाथी बढ़ता जाएगा का दिया। जिसके बाद बसपा काफी हद तक सवर्णों को भी अपने साथ जोड़ने में कामयाब तो हुई, लेकिन पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूरी तरफ साफ हो चुकी बसपा ने अब फिर पैतरा बदलते हुए सवर्ण जातियों के खिलाफ आग उगलने शुरू कर दिया है, जिससे दलित और पिछड़ी जातियों को एकजुट कर चुनावी नैया पार लगाई जा सके।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से रितेश पांडेय को टिकट दिए जाने के बाद जिस तरह से सवर्ण जातियों के खिलाफ आग ऊगली है, उसे सुनकर तो ऐसा ही लगता है कि बसपा एकबार फिर दलित और पिछड़ों को एकजुट करने के लिए सवर्णों को निशाना बनाएगी। हालांकि राम अचल यह भूल गए कि जिस मंच से वे सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे थे, वह मंच सवर्ण प्रत्याशी के लिए ही सजाया गया था।
सुनिये क्या कहा राम अचल ने
रितेश पांडेय को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद बसपा की तरफ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राम अचल ने पिछड़ी जातियों को आगाह करते हुए कहाकि अगड़ी जातियों का ऐसा बर्चस्व है कि दलित समुदाय से जुड़े महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ब्रम्हा जी के मंदिर में पूजा नहीं करने दी गई और मजबूर होकर वे सीढ़ियों पर पूजा करके वापस आये। राम अचल ने कहाकि सवर्ण जाति के लोग इतने चालाक हैं कि जब कोई मुसीबत आती है तो उससे मुंह फेर लेते हैं, जबकि पिछड़ी जाति और बहुजन समाज के लोग अपना नुकसान उठाने के बावजूद उसका सामना करते हैं। राम अचल ने सभी को एकजुट होकर बसपा प्रत्यासी को जिताने का आह्वाहन किया।
राम अचल के बयान से बसपाई भी हैरान
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी अपनी तैयारी और मतदाताओं को लुभाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके बाद राजनीतिक बयान बाजियां भी ऐसी हो चली हैं कि अब केवल दूसरी पार्टियों के नेताओं ही बल्कि जाति और धर्म को निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं। बसपा ने अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय और जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रितेश पांडेय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसी घोषणा के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित थी। इसी आयोजन में बसपा महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने दलित और पिछड़ी जातियों को एक जुट करने के अगड़ी जातियों को लिए विवादित बयान दे डाले। हालांकि उनके बयान से उनकी ही पार्टी के त्रिभवन दत्त जैसे दिग्गज नेता इत्तेफाक नहीं रखते नजर आए।
Updated on:
14 Mar 2019 02:50 pm
Published on:
14 Mar 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
