अम्बेडकर नगर. राम मंदिर मुद्दे पर दिल्ली में साधु संतों द्वारा पारित किये गये धर्मादेश पर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है। साधु संतों द्वारा धर्म संसद के माध्यम से दिसम्बर माह में राम मंदिर निर्माण की जो घोषणा की गयी है। उस पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय में विचाराधीन रहते हुए किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार मंदिर निर्माण को लेकर न्यायालय के आदेश का इंतजार करेगी। उनकी बातों से साफ पता चलता है कि विधेयक या बिल पर सरकार की कोई मंशा नजर नहीं आ रही है। साधु संतों और मंदिर निर्माण को लेकर कई अन्य संगठनों की तरफ से 1992 जैसे आन्दोलन छेड़ कर निर्माण कराएं जाने की बात पर कहा कि लोग धैर्य रखें, संयम बरतें और न्यायालय के आदेश का इंतजार करें। सरकार किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने देगी।
सरकार की उपलब्धियां गिनाई-
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को बस्ती से आजमगढ़ जाते समय टांडा में बस स्टेशन के पास भाजपा नगर महामंत्री दिनेश कुमार मौर्य के आवास पर रूक कर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जमकर गिनाया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार गरीबों और असहायों के लिये बड़े काम कर रही है। गरीबों के लिये उज्जवला योजना, आवास योजना, के साथ साथ विभिन्न योजनाएं जो पहले से चल रही थी। उसके अलावा अब देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार सरकार करायेगी।
सपा बसपा पर जमकर साधा निशाना-
श्री मौर्य ने सपा बसपा गठबंधन की सम्भावना के प्रश्न पर कहा कि सपा और बसपा कभी मिलने वाली पार्टी नहीं है। यह सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। इन दोनों पार्टियों का एक ही मुद्दा बन गया है कि सरकार को बदनाम करें, लेकिन जनता सब समझ रही है। सरकार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने गांव से लेकर नेशनल हाइवे तक की उपलब्धियों को गिनाया। लगातार राम मंदिर मुद्दे पर लगायें जा रहे कयासों पर भाजपा सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना न्यायालय के निर्णय के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर श्रम मंत्री का स्वागत प्रान्तीय सदस्य घिसियावन मौर्या, भाजपा नेता रजनीश मौर्य, नगर महामंत्री दिनेश कुमार मौर्य, घनश्याम मौर्य, लालसा मौर्य, अनूप मौर्य, श्याम बहादुर यादव, आदि ने श्रम मंत्री का स्वागत किया।