
corruption
अम्बेडकर नगर. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के दावे तो किये जाते हैं, लेकिन आमतौर पर भ्रष्टाचार कम होने के बजाय बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अम्बेडकर नगर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात एक लिपिक का सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बरसों से तैनात लिपिक सलीम बाबू, जिसकी नियुक्ति उर्दू अनुवादक के पद पर हुई थी, लेकिन आज वह इस कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक है, पर भ्रष्टाचार का आरोप है। इस बाबू ने विभाग में अपने पद व संबंधों का प्रयोग करके बड़े स्तर पर फर्जी नियुक्तियां करा कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।
पूर्व मंत्री बसपा नेता लालजी वर्मा ने सदन में उठाया था इस बाबू के भ्रष्टाचार का मुद्दा-
मूलतः बाराबंकी के रहने वाला यह लिपिक ने अपनी नियुक्ति के बाद जब से इस जिले में तैनाती पाई तबसे लगातार वह विवादों में रहा है। भ्रष्टाचार में लिप्त इस बाबू को अधिकारियों को पटाने में महारत हासिल है। अपनी इसी खूबी के बल पर इसने तमाम विरोध के बावजूद पूर्व में तैनात कई जिला विद्यालय निरीक्षक से अपनी मर्जी के अनुसार तमाम नियुक्तियों को कराकर अवैध वसूली की है। इसके भ्रष्टाचार का मामला इतना बढ़ा है कि पिछले दिनों बसपा नेता व पूर्व मंत्री और वर्तमान में कटेहरी से विधायक लालजी वर्मा ने विधानसभा सदन में इसका मुद्दा उठाया था।
स्थानांतरण के बाद भी जमा हुआ जिले में-
इस बाबू का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ माह पहले इसका फैज़ाबाद में स्थानांतरण शासन स्तर से किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इसने अपने प्रभाव का प्रयोग कर अपना संबद्धिकरण अम्बेडकर नगर कार्यालय में कराया और अपना काला कारोबार चालू रखा।
अपर शिक्षा निदेशक ने जारी किया नोटिस-
अयोध्या/ फैज़ाबाद के बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने जिला विद्यालय अम्बेडकर नगर को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि मोहम्मद सलीम का अम्बेडकर नगर में समायोजन रद्द करते हुए उन्हें तत्काल फैज़ाबाद में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया जाता है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि बिना कार्यभार ग्रहण किये, उन्हें कोई अवकाश दिए जाने पर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Published on:
08 Feb 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
