12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर नगर

हनुमान गढ़ी घाट पर हनुमान चालिसा पाठ के साथ अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

हनुमान गढ़ी घाट पर हनुमान चालिसा पाठ के साथ अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

Google source verification

अम्बेडकर नगर. देश ने अटल जी रूप में जिस व्यक्तित्व को खोया है, उसकी पूर्ति शायद ही कभी हो सके। ऐसे लोकप्रिय व्यक्तित्व के व्यक्ति को खोने का गम हिन्दू मुस्लिम सहित समाज के सभी लोगों को है। आज उनकी अंत्येष्टि के अवसर पर जिले में तमाम मंदिर और पूजा स्थलों पर उनकी आत्मा की शांति के लिए जगह जगह पूजा और पाठ किये गए।

जिले के टांडा स्थित सरयू के पांवह तट पर स्थित हनुमान गढ़ी घाट पर भाजपा की तरफ से आयोजित एक शांति सभा में टांडा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक संजू देवी की मौजूदगी में पंडित अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कर्मकांडी पंडितों और श्रंद्धांजलि सभा मे उपस्थित लोगों द्वारा पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

विधायक संजू देवी ने किया पाठ

हनुमान चालीसा पाठ के बाद भाजपा विधायक संजू देवी के नेतृत्व में श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ किया गया, जिसे उपस्थित वहां लोगों ने 101 बार इस मंत्र का जाप किया। अटल जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर वहां भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य, विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता अनिल सिंह, संतोष अग्रवाल, तेजसवी जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।