13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैकड़ों बेसहारा हिन्दू मुस्लिम बहनों का सहारा बने इस भाई पर ऐसे प्यार बरसाती हैं बहनें

एक एेसा भाई जिसेकी एक बहन है मुस्लिम अौर दूसरी हिंदू, ये कहानी जान दंग रह जाएंगे आप

2 min read
Google source verification
 Dharamveer singh Bagga

Dharamveer singh Bagga

अम्बेडकर नगर. आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में जहां आज लोग अपनों को भूलते जा रहें है और लोग अपने घर परिवार के सदस्यों का ख्याल तक नहीं रख पा रहे हैं, ऐसे में जिले का एक समाजसेवी गरीब बेसहारा परिवारों की बेटियों का ऐसा भाई बना है, जो न सिर्फ अपनी इन बहनों की हर स्तर पर मदद करता है बल्कि साल में आने वाले भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पर उनसे राखी बंधवा कर उनकर सुरक्षा का भी वचन देता है। हम बात कर रहें है जिले के समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा की जिन्होंने अपना जीवन ही इंसानियत के नाम समर्पित कर दिया है।

पिछले 15 सालों से अधिक समय से गरीब और बेसहारा परिवार के बेटियों को बिना किसी बाहरी मदद के अपने निजी खर्चे सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कर 6 सौ से अधिक बहनों के हाथ पीले करने वाले धर्मवीर सिंह बग्गा को असली खुशी तब मिलती, जब ये बहनें रक्षा बंधन के मौके पर दर्जनीन की संख्या में आकर इन्हें राखी बांधती हैं। इस बार भी कई दर्जन गरीब परिवार की बहनों ने अपने इस मुंहबोले भाई के हाथों में राखी बांधकर उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। साथ ही अपने भाई से रक्षा का वचन भी लिया।

बेटियों के प्रति समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने की है मंशा

समाज में फैली दहेज और भ्रूण ह्त्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा शुद्ध रूप से धार्मिक प्रवृत्ति के व्यवसाय हैं और अपने धार्मिक मर्यादा के अनुसार जाति धर्म से ऊपर उठकर अम्बेडकर नगर जिले के साथ साथ आसपास के जिलों के अलावा पंजाब के सबसे बड़े धार्मिक स्थल अमृतसर में भी गरीब और बेसहारा बेटियों के हाथ पीले अपने खर्चे से कराते हैं। इसके अलावा इन्होंने अपना देहदान भी कर दिया है। धर्मवीर सिंह बग्गा अम्बेडकर नगर के अलावा आसपास के जिलों में सभी धर्मों के लावारिश लाशों के भी वीणा उठाया है और उनके इस काम मे प्रशासन भी इनका सहयोग लेता है।

भाई बहन के बीच ऐसे उमड़ा प्यार

धर्मवीर सिंह बग्गा को रक्षा बंधन के मौके पर सैकड़ों गरीब और असहाय हिन्दू मुस्लिम बहनों ने राखी बांधी। धर्मवीर सिंह बग्गा के पास जो भी आया। आज इस पवित्र बंधन के त्यौहार हिन्दू और मुस्लिम सभी धर्मों की बहन अपने इस धर्म भाई पर राखी बांधकर जमकर प्यार की बौछार कर रही थीं और इस भी ने यथा संभव सबको शगुन देकर विदा किया। इनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ा रहने के वादे के साथ अगली साल फिर वापस आने का वादा करके यह बहने अपने अपने घर को चली गई। धर्मवीर सिंह बग्गा का मानना है कि ईश्वर हमसे ये काम ले रहा है और जिसकी इतनी बहने हो उसका जीवन धन्य हो जाता है। राखी बांधने पहुंची नौशीन फात्मा ने बताया कि हमारे माता पिता कोई नहीं है। हमारे बड़े भाई बनकर धर्मवीर सिंह बग्गा हमारे हर दुःख में खड़े रहते है। इसलिए आज मैं इनको राखी बांधने आयी हूं।