27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव के इस मंदिर की स्थापना दिवस पर दिखी हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की बेहतरीन झलक

भगवान भोलेनाथ श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।

2 min read
Google source verification
ambedkar nagar

महादेव के इस मंदिर की स्थापना दिवस पर दिखी हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की बेहतरीन झलक

अम्बेडकर नगर. जिले के टांडा नगर क्षेत्र में स्थापित भगवान भोलेनाथ श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस स्थापना दिवस पर जहां भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं इस अवसर पर आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम एकता और भाई चारे की मिसाल पेश की।


हिन्दू मुस्लिम और सिख धर्म के लोग एक साथ मिलकर ग्रहण किया प्रसाद

भोलेनाथ के इस मंदिर पर दिनोदिन लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है और सामान्य तौर पर किसी धार्मिक स्थल पर दूसरे धर्म के लोग शामिल होते हुए कम ही दिखाई पड़ते हैं, लेकिन इस मंदिर की विशेषता यह है कि हिन्दू समुदाय के अलावा मुस्लिम और सिख समाज के लोग भी बड़ी संख्या में स्थापना दिवस के मौके पर न सिर्फ शामिल होते हैं बल्कि यहां का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। इस वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा सांसद डॉ हरिओम पांडेय, विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्त के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा, सपा नेता महंथ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, उर्दू एकेडमी के पूर्व सदस्य कासिम अंसारी, आलम खान, मिनतुल्लाह मोहम्मद शिबली, जुबेर अहमद, डॉ इस्तियाक समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर एक साथ प्रसाद ग्रहण किया। सांसद डॉ हरिओम पांडेय ने इस आयोजन में शामिल सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों के एक साथ शामिल होने पर प्रशन्नता व्यक्त किया।

देर रात तक बहती रही भक्ति की रसधारा

इस स्थापना दिवस के मौके पर न सिर्फ पूजा पाठ और भोले नाथ का दर्शन कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया बल्कि इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भी लोग देर रात तक शामिल होकर बह रही भक्ति की रसधारा में सराबोर होते रहे। भजन और कीर्तन गायकी में स्थानीय कलाकार संतोष पांडेय एंड पार्टी के अलावा कानपुर से आई कीर्तन मंडली की भजन एवम कीर्तन का देर रात तक लोग आनंद उठाते रहे।

कुंए के संरक्षण के लिए स्थापित हुआ यह मंदिर

टांडा नगर के कस्बा पूरब मुहल्ले में विशालकाय वट वृक्ष के नीचे स्थित धार्मिक कुएं के ऊपर स्थापित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना का यह सातवां वर्ष है। कस्बा पूरब मोहल्ले के निवासियों ने इस मंदिर की स्थापना ऐसे समय मे की जब लोग अपने आस पास के कुओं की पटाई कर समतल जमीन बना दे रहे थे और कई जगहों पर तो लोग कुंओं पर निर्माण भी कर लिए हैं, लेकिन कस्बा पूरब का यह कुंआ न सिर्फ लोगों को किसी समय स्वच्छ शीतल जल प्रदान करता था बल्कि हिन्दू धर्म के अनुसार वैवाहिक समारोह में कुंआ पूजन में इस कुंए का बड़ा धार्मिक महत्व रहा है। इसी महत्व को बचाये रखने के लिए इस मुहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर नीचे कुंए को सुरक्षित रखते हुए ऊपर भव्य नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना कर जल संरक्षण के क्षेत्र में भी बड़ा कार्य किया है।