
UP Weather
UP Weather : अंबेडकरनगर के बसखारी इलाके में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने अपना कहर ढाया है। यहां गिरी बिजली ने एक साथ 13 लोगों को अपनी जद में ले लिया जिससे सभी झुलस गए। सभी का सीएचसी बसखारी में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी के देहांत के बाद परिजन शुद्धि कार्यक्रम में के लिए इकट्ठा हुए थे जब यह हादसा हुआ।
महिला के निधन के बाद इकठ्ठा हुए थे परिवार के लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र के छांगुरपुर मिश्रौलिया में आकाशीय बिजली ने कहर मचा दिया। गांव की एक महिला की मौत के बाद यहां शुद्धि कार्यक्रम आयोजित था। इसमें परिजनों के अलावा गांव के लोग भी मौजूद थे और भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान गरज-चमक काफी तेज थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली कार्यक्रम स्थल के समीप आकर गिरी जिससे वहां मौजूद 13 लोग झुलस गए और गिरकर तड़पने लगे, जिन्हे तुरंत सीएचसी बसखारी ले जाया गया।
परिजनों में मच गई चीख-पुकार
बिजली गिरने से झुलसे गांव के चिंताराम (40), शशिकांत (20), रामरूप (55), सचिन (15), विशाल (23), राजाराम (50), दिलीप (30), अच्छेलाल (42), पतिराम गौतम (50), अभिमन्यु (19) व रवि कुमार (30) को सीएचसी बसखारी ले जाना पड़ा। वहीं दो का स्थानीय डॉक्टर ने उपचार कर छोड़ दिया। बिजली गिरने के बाद कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया। वहीं झुलसे हुए लोगों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Published on:
18 Sept 2023 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
