अम्बेडकर नगर. 25 नवम्बर को अयोध्या में बुलाये गए धर्मसभा में लाखों की भीड़ जुटाने के लिए विहिप बजरंगदल और अन्य धार्मिक हिन्दू संगठनों की तरफ से लगातार तैयारियां चल रही हैं। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर युवाओं का जत्था तैयार कर अयोध्या कूच करने के लिए संगठनों के पदाधिकारी युवाओं में जोश भरने के लिए उत्तेजक बयान दे रहे हैं।
वीएचपी, बजरंगदल और आरएसएस सहित कई हिंदूवादी संगठनों के नेता अपने-अपने गाँवों, क्षेत्रों और जिलों में बैठकों के माध्यम से लोगों से 25 नवम्बर को अयोध्या में प्रस्तावित धर्म सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। अयोध्या के पड़ोसी जिले में वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री भोलेन्द्र ने पिछले कई दिनों से डेरा डाल दिया है।
पत्रकार वार्ता में मंदिर निर्माण को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों निशाने पर-
जिला मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान विहिप के संगठन मंत्री भोलेन्द्र जी ने कहाकि जो राम मंदिर का विरोध करने वाले हैं, जो हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले हैं, वे चाहे सत्ता के लोग हों, विपक्ष के लोग हों अथवा अदालत के लोग हों, वे सब रावण की भूमिका में हैं। नगर में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ एक रास्ता बचा है मंदिर निर्माण का और सारे रास्ते बंद हो गए हैं। उनका इशारा साफ़ तौर पर संसद में बिल अथवा अध्यादेश लाने का था।
उन्होंने कहा कि आगामी शीत कालीन सत्र यानी अपने 25 नवम्बर के इस धर्मसभा के माध्यम से वीएचपी और इस धर्म सभा से जुड़े अन्य संगठन, सरकार पर ही नहीं बल्कि विपक्षियों पर संसद के शीतकालीन सत्र में “राममंदिर निर्माण के लिए बिल” लाने का दबाव बनाना चाहते हैं।
राहुल, अखिलेश, ममता और मायावती पर भी साधा निशाना-
विहिप पदाधिकारी भोलेन्द्र ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर निर्माण का विरोध छोड़कर अगर ये लोग मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर देते हैं, तो हिन्दू समाज इन सभी को माफ कर देगा। अन्यथा चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, राम मंदिर के विरोध करने वालों को हिन्दू समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने खुलेआम धमकी दी कि जिस प्रकार विवादित ढांचा ढहाने के समय किसी आदेश का इंतजार नही किया गया था, उसी प्रकार आगे भी इंतजार नहीं होगा।