
अम्बेडकर नगर. जिले के टाण्डा कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला न्यायालय के एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता के पुन्थर गांव में स्थित उनके घर पर उनकी पत्नी के ऊपर धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला किया गया, जिसमें उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
यह घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे की है। पुन्थर गांव के निवासी अधिवक्ता जुनेद अहमद जिले के जाने माने फौजदारी के वकील हैं और प्रतिदिन अपने गांव स्थित घर से जिला मुख्यालय लगभग 20 किलोमीटर पर वकालत करने जाते हैं। गांव में इनका घर आबादी से थोड़ा किनारे है और संभवतः इसी का फायदा उठाकर हमलावर दिन दहाड़े घर मे घुस गए। जिस समय हमलावर घर में घुसे उस समय घर पर सिवाय अधिवक्ता की पत्नी शहनाज के और कोई नहीं था। समझा जाता है कि हमलावरों ने अकेला पाकर उनके ऊपर धार दार हथियार से हमला कर दिया, जिसमे उनके सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी गंभीर चोटें हैं।
इस तरह लोगों को मिली हमले की जानकारी
आबादी से थोड़ा किनारे अधिवक्ता के घर होने का फायदा उठाकर हमलावर आराम से घर में घुसकर उनकी पत्नी पर हमला किये और मरा समझ कर आराम से फरार भी हो गए। इस घटना का किसी को पता ही नहीं चला। दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास जब अधिवक्ता जुनेद की छोटी बेटी स्कूल से घर आई और घर के अंदर घुसकर मां की तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिली तो वह घर के ऊपर गई और वहां ऊपर के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई, लेकिन चूंकि दरवाजा अंदर से बंद नही था इसलिए बेटी के धक्का देने से खुल गया। कमरे के अंदर पहुंचते ही इस मासूम ने अपनी मां को। खून से लथपथ फर्स पर पड़े देखा गो वह चिल्लाती हुई घर के बाहर निकली और लोगों को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की छानबीन
जिस तरह से अधिवक्ता की पत्नी पर दिनदहाड़े हमला हो गया और हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, उसको लेकर पुलिस भी काफी परेशान है। पुलिस ने तत्काल घायल को लेकर सी एच सी टाण्डा पर भिजवाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हत्याकांड में किसी भी हमलावर का नाम सामने न आने से पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना कठिन कार्य है। लोग तरह तरह के अनुमान लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे कोई बड़ा कारण भी हो सकता है। हो सकता है कोई निजी रंजिश इस परिवार से रखता हो और मौका पाते ही घर मे अकेली।महिला पाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल अधिवक्ता की पत्नी की मौत की खबर सुनकर पूरे अधिवक्ता समाज के लोग आक्रोशित और गम में हैं, वहीं उनके गांव पुन्थर में इस दुर्दांत हत्याकांड से कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
13 Apr 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
