29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर की 13 युवतियों व 24 युवकों ने की छत्तीसगढ़ के शिमला की सैर, शासन की इस योजना का आप भी उठा सकते हैं लाभ

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा शुरु की गई है यह योजना, योजना के तहत पहुंचा ३७ सदस्यों का पहला समूह

2 min read
Google source verification
Tourists in Mainpat

Tourists in Mainpat

अंबिकापुर. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने जन पर्यटन योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे लोग, जो किसी कारण से पर्यटन स्थल पर नहीं घूम पाते हैं, उन्हें कम बजट में सभी सुविधा उपलब्ध कराते हुए पर्यटन स्थल पर घुमाने की व्यवस्था की गई है। शासन की इस योजना के तहत 13 युवतियों व 24 युवकों का पहला बैच मैनपाट में घूमने पहुंचा।


छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा लोगों को कम बजट में पर्यटन स्थल घुमाने के लिए सरकार ने 'जन पर्यटन योजना' की शुरूआत की है। इस योजना के तहत रायपुर से हेल्पलाइन नम्बर 104 के कर्मचारियों का एक समूह गुरुवार को मैनपाट पहुंचा। इसमें 13 लड़कियां व 24 लड़के हैं। जो विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। यहां सभी ने जमकर मस्ती की तथा मैनपाट स्थित हर स्पॉट का भ्रमण किया।

मेहता प्वाइंट से ठिनठिनी पत्थर तक कराया गया दर्शन
पहले समूह को पर्यटन मंडल द्वारा मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, परपटिया, उल्टापानी, तिब्बती मंदिर, मेहता प्वाइंट, दलदली व ठिनठिनी पत्थर तक घुमाया गया। कम बजट में मैनपाट के अलग-अलग स्थल घूमने के बाद समूह के लोगों को भोजन व अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।


1200 रुपए प्रति व्यक्ति करना है भुगतान
जनपर्यटन योजना के तहत कम से कम 12 लोगों के समूह को जन पर्यटन योजना के तहत घुमाया जाना है। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति पर्यटन मंडल को 1200 रुपए का भुगतान करना होता है।

इतने रुपए में आवासीय व्यवस्था के साथ भोजन व पर्यटन स्थल पर घूमाने के लिए वाहन व गाइड तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन के व्यवसाय को बढ़ावा देना है।


शुक्रवार को पहुंचेगा दूसरा बैच
जन पर्यटन योजना के तहत डोंगरगढ़ से दूसरा दल शुक्रवार की सुबह मैनपाट पहुंचेगा। इस समूह में 30 सदस्य शामिल है। पर्यटन मंडल के सूचना केंद्र अथवा अन्य जगहों से कोई भी इसे बुक करा सकता है। यह योजना पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों के लिए लागू किया गया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग