
Excise department seized 14 lakh liquor
अंबिकापुर. Punjab liquor: क्रिसमस और न्यू ईयर में खपाने के लिए पंजाब से 14 लाख रुपए की शराब अंबिकापुर शहर में लाई गई थी। इसकी सूचना मिलते ही संभागीय आबकारी उडऩदस्ता दल ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से उडऩदस्ता दल ने 165 पेटी पंजाब की विदेशी मदिरा जब्त की है। मामले में टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कार्यालय उपायुक्त आबकारी को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बाल भगवान पांडेय नामक व्यक्ति शहर के बंडाबहरा खरसिया रोड के पास अपने गोदाम में भारी मात्रा में पंजाब प्रांत की विदेशी मदिरा को डंप करके रखा है। शराब को वह क्रिसमस और न्यू ईयर में शहर में खपाने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी उडऩदस्ता टीम बंडाबहरा गोदाम खरसिया रोड में छापामार कार्रवाई की। गोदाम में छापा मारने पर वहां एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 15 बी 8876 में 20 पेटी पंजाब प्रांत की पार्टी स्पेशल व्हिस्की लोड थी।
गोदाम की तलाशी लेने पर पीछे एक रूम में 75 पेटी पार्टी स्पेशल की तथा 70 पेटी रॉयल स्टैग की डंप रखी हुई थी। इस तरह कुल 165 पेटी में 1450.8 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जब्त की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), 34 (2),36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी उपनिरीक्षक टीआर केहरी, आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा एवं नगर सैनिक गणेश पांडेय एवं रणविजय सिंह शामिल रहे।
उडऩदस्ता टीम लगातार कर रही गश्त
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि अभी विवेचना जारी है। आरोपी ने जहां से माल मंगाया था उसकी पतासाजी की जा रही है। अभी नए साल में अवैध मदिरा भंडारण की अत्यधिक संभावना है जिसके लिए उडऩदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है।
Published on:
22 Dec 2023 09:35 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
