11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मोबाइल में बज रहा गाना सुन पहुंचा भाई तो फांसी के फंदे पर फडफ़ड़ा रहा था छोटा भाई, नीचे उतारा तो…

मातम में बदल गई दशहरे की खुशियां, बड़ा भाई मोबाइल में बज रहे गाने को सुनकर पहुंचा था पेड़ तक

2 min read
Google source verification
Hanging

Hanging

अंबिकापुर. 16 वर्षीय एक किशोर दशहरे की शाम घर से निकला और पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। उसका बड़ा भाई जब खोजते हुए पहुंचा तो गाने की आवाज सुन पेड़ तक पहुंचा। पास गया तो भाई फंदे पर फडफ़ड़ा रहा था।

फिर शोर मचाकर उसने अन्य लोगों को बुलाया। नीचे उतारकर उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि उसने वहीं दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से परिवार के दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं।


गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी निवासी चैतुराम पिता स्व. लझुराम पंडो उम्र 16 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दशहरा की शाम किशोर घर में किसी को बिना कुछ बताए मोबाइल में गाना सुनते-सुनते घर से बाहर निकला। घंटों बाद भी वह जब घर वापस नहीं आया तो उसका बड़ा भाई राजू उसे खोजने के लिए गया।

भाई घर से कुछ ही दूरी पर गया ही था कि उसे एक पेड़ के पास गाने की आवाज सुनाई दी। उसने भाई को बुलाने आवाज लगाई लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह पेड़ के पास गया तो उसे एक पेड़ पर झूलता किशोर का शव दिखा। जब वह नजदीक जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।

छोटा भाई रस्सी का फंदा बनाकर झूला हुआ था तथा छटपटा रहा था और उसके मोबाइल में गाना बज रहा था। अपने छोटे भाई को फांसी के फंदे पर तड़पता देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिजन सहित मौके पर ग्रामीण इक_ा हो गए।


फांसी के फंदे से उतारा लेकिन हो गई मौत
फांसी पर लटके किशोर को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया। फांसी के फंदे से उतारने के कुछ देर बाद तक वह तड़पता रहा। परिजन उसे अस्पताल ले जा पाते इससे पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग