Video: शहर के निजी अस्पताल में किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया हंगामा, बाल पकडक़र स्टाफ से की झूमाझटकी
अंबिकापुरPublished: Jul 27, 2023 06:25:23 pm
Girl death in private hospital: बुखार की शिकायत पर किशोरी को लाया गया था अस्पताल, हीमोग्लोबिन की मात्रा थी काफी कम, किशोरी की मौत से बौखलाए परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, अस्पताल स्टाफ से मारपीट पर उतारु हुए परिजन, कोतवाली पुलिस ने संभाला मामला
अंबिकापुर. Girl death in private hospital: शहर के निजी एकता अस्पताल में इलाज के दौरान 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना से परिजन काफी आक्रोशित थे। आक्रोशित परिजन अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों व स्टाफ के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि इलाज में कहीं लापरवाही नहीं हुई है। लडक़ी काफी कमजोर थी।