
Demo pic
अंबिकापुर. Girl child death: 2 साल की एक मासूम बालिका ने मंगलवार को चॉकलेट समझकर टेबल पर रखी आयरन की गोलियां खा लीं। तबियत बिगडऩे पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से रेफर करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई।
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर से लगे ग्राम बेलकुर्ता निवासी अंजु सिंह पिता रामचरण 2 वर्ष 16 जनवरी की दोपहर घर में खेल रही थी। घर में ही टेबल पर आयरन की गोलियां रखी हुई थीं। खेलते-खेलते बालिका वहां पहुंची और आयरन की गोलियां उठाकर खा लीं।
परिजनों ने उसे टैबलेट खाते देखा तो उनके होश उड़ गए। इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे डिंडो अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान मौत
वाड्रफनगर में भी बालिका के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई। मासूम बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
18 Jan 2024 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
