Video: बीच शहर में युवती की लाश रखकर फरार हुए 2 युवक, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत- देखें वीडियो
अंबिकापुरPublished: Jun 06, 2023 07:52:23 pm
Girl's dead body put in city: शहर के मेन पोस्ट ऑफिस के पास साइकिल पर लादकर बोरे में लाया था युवती का शव, पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया, चल रही पूछताछ


2 young man with girls dead body
अंबिकापुर. Girl's dead body put in city: शहर के मुख्य डाकघर के पास 2 युवक एक युवती का शव साइकिल में लादकर पहुंचे और एक दुकान के सामने रखकर चलते बने। मंगलवार की दोपहर हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवको की तलाश शुरु की। कुछ ही देर बाद युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दोनों युवकों व युवती ने शराब पी रखी थी। संभवत: अत्यधिक शराब सेवन से युवती की मौत हुई होगी।