मामा के घर से निकली 20 वर्षीय युवती की जंगल में मिली लाश, बेरहमी से पत्थरों से कुचल दिया गया है सिर
बलरामपुरPublished: Jun 05, 2023 08:32:53 pm
Girl murder: प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका, पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लेकर शुरु की पूछताछ, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का किया दावा


Girl dead body found in forest
कुसमी. Girl murder: मामा के घर से निकली 20 वर्षीय युवती की 3 दिन बाद लहूलुहान शव मिलने से ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा पाठ में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती की हत्या बेरहमी से पत्थरों से सिर व गर्दन कुचलकर की गई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस 3 संदेहियों को पकडक़र पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम-प्रसंग से जोडक़र देखा जा रहा है।