scriptखेल-खेल में 3 साल का मासूम निगल गया सुपारी, श्वास नली में फंसा, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान | 3-year-old innocent swallowed betel nut, Doctor's save his life | Patrika News

खेल-खेल में 3 साल का मासूम निगल गया सुपारी, श्वास नली में फंसा, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान

locationअंबिकापुरPublished: Jun 19, 2021 08:11:16 pm

Doctor’s save life of Child: ईएनटी विभाग के डॉक्टरों (Doctor’s) ने 2 घंटे में किया सफल ऑपरेशन, सुपारी (Betel nut) निगल जाने के कारण बच्चे की हालत हो गई थी खराब

Child swallowed betel nut

Doctor’s save life of child

अंबिकापुर. खेल-खेल में तीन साल के मासूम बच्चे के श्वास नली में सुपारी (Betel nut) फंस गया था। इससे बच्चे को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और वह दर्द से भी परेशान था।
इएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. बीआर सिंह व उनके टीम द्वारा दूरबिन पद्धति से 2 घंटे का सफल ऑपरेशन (Operation) कर सुपारी को बाहर निकाला गया। इसके बाद से बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

4 साल के बच्चे के गले में फंस गया था चना, मेडिकल कॉलेज अस्पताल डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी


सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 3 वर्षीय शिवम राजवाड़े पिता नंदकेश्वर राजवाड़े १२ जून को खेलने के दौरान सुपारी निगल गया था। सुपारी उसकी श्वास नली में फंस गया था। इसके बाद से बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए और उसे इएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. बीआर सिंह को दिखाया। जब उसे सीटी चेस्ट कराया गया तो पता चला की सुपारी सांस नली में फंसा हुआ है।

खेल-खेल में सिक्के की तरह दिखने वाला बैट्री के पीछे का हिस्सा निगल गया मासूम, माता-पिता के लिए डॉक्टर बने भगवान


4 डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन
बालक की हालत खराब देख डॉ. बीआर सिंह, डॉ. हरवंश, डॉ. उषा व डॉ. दीपा द्वारा ऑपरेशन कर सुपारी निकाला गया। दूरबिन पद्धति से दो घंटे तक ऑपरेशन चला।
चिकित्सकों (Doctor’s) की मेहनत के बाद बच्चे की जान बचाई (Doctor save life) गई। इसके बाद से बच्चे को निगरानी में रखा गया है। अब वह खतरे से बाहर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो