अंबिकापुर। के्रडिट कार्ड की सेवाओं में बदलाव के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के ४ सदस्यों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम, पैन व आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार नमनाकला निवासी जेनिफर लकड़ा ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 फरवरी २०23 को एक अज्ञात महिला द्वारा उसे फोन कर स्वयं को सम्बंधित बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर सेवाओं मे बदलाव कराने की बात बोलकर झांसे मे लेते हुए ओटीपी भेजा गया।
फिर ओटीपी नंबर की जानकारी लेकर १ लाख ४४ हजार की ठगी कर ली गई। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शेखपुरा बिहार भेजी गई थी।
यहां संयुक्त टीम ने सुनील कुमार पिता मुरारी प्रसाद उम्र 27 निवासी गोपायीचक थाना सकसोहरा जिला पटना बिहार, संतोष पासवान पिता रामबृक्ष पासवान उम्र 30 निवासी शेखपुरा बिहार, राजकुमार पासवान पिता गोगु पासवान उम्र 27 वर्ष निवासी शेखपुरा बिहार व उत्तम पासवान पिता बीरबल पासवान उम्र 22 निवासी शेखपुरा बिहार को पकडक़र पूछताछ की तो उन्होंने महिला से ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, प्रदीप जॉन लकड़ा, एसआई अनीता आयाम, एएसआई अनिल पाण्डेय, आरक्षक अंशुल शर्मा, अनिल परिहार, दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, अमृत सिंह, अरविंद उपाध्याय व रमेश राजवाड़े व सुयश पैकरा शामिल रहें।