14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खदान में घुसकर खोद रहे थे मिट्टी, अचानक हुई ऐसी अनहोनी कि 1 की बन गई समाधि, 3 घायल

3 घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा इलाज, मौत से परिजनों में पसर गया मातम

less than 1 minute read
Google source verification
Soil mine

Accident in soil mine

अंबिकापुर. एक ही गांव के 8 व्यक्ति खपड़ा बनाने के लिए मिट्टी खोदने अवैध खदान में गए थे। 4 लोग भीतर घुसकर मिट्टी खोद ही रहे थे कि अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई। हादसे में चारों नीचे दब गए।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के पश्चात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यहां उनका उपचार जारी है।


जशपुर जिले के बगीचा से लगे ग्राम मरही, पंडरापाठ निवासी मत्थु राम पिता राजेंद्र 37 वर्ष गांव के ही 60 वर्षीय बुधो नगेशिया, 60 वर्षीय सहदेव नगेशिया, 50 वर्षीय शोभा नगेशिया व अन्य 4 लोगों के साथ रविवार की सुबह करीब 8 बजे खदान से मिट्टी निकालने गया था। सभी खपड़ा बनाने का काम करते थे।

मत्थु सहित चारों खदान के भीतर घुसकर मिट्टी खोद रहे थे। इसी दौरान मिट्टी भरभराकर गिर गई, इससे चारों नीचे दब गए। हादसे में मत्थु की दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुधो, सहदेव व शोभा घायल हो गए। सभी को अन्य ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया और बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया।


3 को किया गया रेफर
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग